न्यूज़- चीन के वुहान से शुरू हुआ कोरोना वायरस पूरी दुनिया में फैल गया है, जहां 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं। भारत में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। दुनिया के सभी देशों में कोरोना की वैक्सीन पर काम चल रहा है। भारत में भी दो लोगों ने कोरोना की दवा बनाने की कोशिश की लेकिन ट्रायल के दौरान एक की जान चली गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर है।
दरअसल चेन्नई में एक हर्बल प्रोडक्ट बनाने वाली कंपनी के दो कर्मचारी के. सिवेसन (47) और राजकुमार (67) कोरोना की दवा बनाने की कोशिश कर रहे थे। इस बीच उन्होंने कोई दवा बना ली। अब बारी थी इसके ट्रायल की। जिसके बाद दोनों ने उस दवा को पी लिया। कुछ ही देर बाद दोनों की हालत खराब होना शुरू हुई। जिसके बाद दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। पुलिस के मुताबिक फार्मासिस्ट के. सिवेसन ने दवा की ज्यादा बूंदें पी ली थी, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं राजकुमार ने सिर्फ कुछ ही बूंदें पी थी, जिसको डॉक्टरों ने बचा लिया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना की वैक्सीन बनाने में जुटे हुए हैं। बिल गेट्स जैसे अमीर शख्स इसकी फंडिंग भी कर रहे हैं, लेकिन किसी भी देश को सफलता हाथ नहीं लगी है। एक रिपोर्ट के मुताबिक मौजूदा वक्त में सात देशों में कोविड-19 की वैक्सीन पर क्लीनिकल ट्रायल चल रहा है। इसमें चार चीन में, एक अमेरिका में, एक यूनाइटेड किंगडम में और एक साझा रूप से अमेरिका और जर्मनी में हैं। इसके अलावा इटली और इजरायल ने भी वैक्सीन विकसित कर लेने का दावा किया है।
दुनिया में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 40,30,047 पहुंच गई है। जिसमें से 2.76 लाख लोगों की अभी तक इससे मौत हुई है। अमेरिका, स्पेन, इटली जैसे देशों में स्थिति काफी भयवाह है। अकेले अमेरिका में अभी तक 1,322,164 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें से 78 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। अमेरिका के बाद स्पेन में 2.60 लाख और इटली में 2.17 लाख मामले सामने आए हैं। वहीं भारत में भी कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, जहां अब तक 59,765 हजार मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस बीमारी से भारत में 1986 लोगों की मौत हुई है।