न्यूज़- कोरोना संकट के बीच ईरान से 275 भारतीयों का जत्था जोधपुर पहुंच गया है। आपको बताते जाए कि कोरोना वायरस से बचने के लिए भारतीयों को ईरान से स्वदेश लाया गया है।कोरोना संकट के बीच ईरान से 275 भारतीयों का एक जत्था जोधपुर पहुंच गया है। सभी को यहां के सेना वेलनेस सेंटर में रखा जाएगा। सेंटर पर सभी लोगों की जांच की जाएगी। इसी महीने में इससे पहले ईरान से लाए गए 277 भारतीय इसी सेंटर में रखें गए हैं
कोरोनो संकट और लाकडाउन के चलते जयपुर में फैक्ट्रियों के बंद होने से रविवार को भी सैकड़ों की संख्या में मजदूर आगरा रोड से भरतपुर, धौलपुर, आगरा, भिंड ,मुरैना जाते हुए देखे गए। जब उनको बताया कि सरकार ने आपके लिए बसों की व्यवस्था कर दी है, तो उनका कहना था कि वे बसें जयपुर से ही भरकर आ रही हैं, बीच रास्ते में कोई बस रोक रहा है और ना ही सवारियां उनको रोकने दे रही है। ऐसे में सबसे बड़ा सवाल उभरकर यह आया है कि जो लोग रास्ते में चल रहे हैं, जो दिहाड़ी मजदूर जयपुर से निकल चुके हैं और अब कोई दौसा खड़ा है, कोई करौली खड़ा है, कोई मेहंदीपुर बालाजी खड़ा है तो इन सवारियों को किस प्रकार बसों में बिठा कर अपने गांव पहुंचेगा । करौली जाने वाले महेश गुर्जर ने बताया कि वह कल दोपहर में रवाना हुए थे, बीच रास्ते में कई जगह दानदाताओं ने उनको भोजन चाय-पानी की व्यवस्था की, लेकिन बीच रास्ते में लिवाने के लिए कोई बस नहीं आई, ऐसे में पैदल जा रहे हैं ।