एमपी पुलिस के दो जवानों ने दी कोरोना को मात

इंदौर पुलिस के दो और कोरोना योद्धा इस वैश्विक महामारी को मात देकर आज स्वस्थ होकर लौटे।
एमपी पुलिस के दो जवानों ने दी कोरोना को मात

न्यूज़ – वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए, लॉक डाउन/कर्फ्यू आदेश के पालन हेतु, इन्दौर पुलिस द्वारा कड़ी चुनौतियों का सामना करते हुए अपनी कठिन ड्यूटी को अंजाम देते हुए, इस महामारी से वीर योद्धाओं की तरह लड़ रही है। इस लड़ाई के दौरान हमारे कई वीर साथीगण इस बीमारी से ग्रसित होकर हाॅस्पिटल में ईलाजरत् है।

Credit – TV bharatvarsh
Credit – TV bharatvarsh

आज भी कोरोना वायरस के संक्रमण से ग्रसित दो पुलिसकर्मी प्र.आर. पुरषोत्तम शर्मा (थाना जूनी इंदौर) एवं  सैनिक 606 रुपचंद्र कामले (यातायात महूँ) ने चिकित्सकों द्वारा किये जाने वाले ईलाज के साथ-साथ अपने मनोबल व दृढ़ विश्वास को बनाये रखते हुए, इस बीमारी को मात देकर आज अरविंदों हॉस्पिटल से स्वस्थ होकर लौटे।

उक्त पुलिस के जांबांजो का स्वागत करते हुए पुलिस महानिरीक्षक इन्दौर ज़ोन श्री विवेक शर्मा एवं पुलिस उप महानिरीक्षक इंदौर शहर श्री हरिनारायण चारी मिश्र ने कहा कि आप सभी पर हमें फक्र है कि, आपने बता दिया कि हम इंदौर पुलिस के वीर सिपाही है, जो कि कितनी भी परेशानियां आ जाएं उनसे डरने वाले नहीं है, बल्कि उससे डटकर मुकाबला कर, जंग को जीतने वालों में से है।

इन्दौर पुलिस के इन जांबाज कोरोना फाइटर का साथी पुलिस अधिकारियों/ कर्मचारियों ने ताली बजा कर स्वागत किया और उनका मनोबल एवं उत्साह बढ़ाया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com