न्यूज़- दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार हर रोज कोरोना वायरस से सैकड़ों लोगों की मौत हो रही है, जबकि हजारों लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस बारे में ताजा आंकड़े जारे किए हैं। इन आंकड़ों के अनुसार अबतक कोरोना वायरस से पूरी दुनिया में 342000 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 53 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आ चुके हैं। कोरोना वायरस के 102790 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद संक्रमित लोगों की कुल संख्या 5307298 हो चुकी है। जबकि इस वायरस से 4383 लोगों की मौत हुई है, जिसके चलते कुल मरने वालों की संख्या 342070 हो चुकी है। बता दें कि विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 11 मार्च को कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया था।
वहीं भारत की बात करें तो सोमवार को 6500 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या तकरीबन 1.45 लाख पहुंच गई। पूरे देश में कोरोना वायरस से अबतक 4172 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के एक्टिव केस 77103 हैं, जबकि 57720 लोग सही होकर अपने घर जा चुके हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक मामले हैं, यहां पर कोरोना से कुल 52667 लोग संक्रमित हैं, जिसमे से 1695 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं तमिलनाडु में कोरोना के मामले 17082 हो गए हैं। यहां अबतक 118 लोगों की मौत हो चुकी है। गुजरात में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या 14460 है, जबकि 888 लोगों की मौत हो चुकी है।