डेस्क न्यूज – टीम इंडिया के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से सिडनी में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट में शतक की डिमांड की है। – वीवीएस लक्ष्मण
उन्होंने कहा कि अगर रोहित नई गेंद से तेज गेंदबाजों की स्पेल खेल गए तो शतक बनाना उनके लिए आसान होगा।
IPL के दौरान हुई इंजरी के बाद रोहित शर्मा फिट होकर टीम इंडिया में वापसी कर चुके हैं और तीसरे टेस्ट में खेलने को तैयार भी है।
टीम मैनेजमेंट ने रोहित को आखिरी 2 टेस्ट का उपकप्तान भी चुना है।
भारत के पूर्व स्टाइलिश बल्लेबाज ने कहा कि, ”रोहित शर्मा की वापसी से यकीनन टीम इंडिया का जोश बढ़ा होगा।
खासकर तब जब विराट वहां मौजूद नहीं हैं।
उनके जुड़ने से भारतीय ड्रेसिंग रूम में अनुभव की जो कमी दिख रही थी वो भी पूरी हुई है।
ऐसे में भारतीय टीम के पास सिडनी में सीरीज को 2-1 करने का बढ़िया मौका है।
और शायद फिर ऐसा भी हो कि वो 3-1 से सीरीज जीत लें।”
मेलबर्न में टीम इंडिया ने दिया ऑस्ट्रेलिया का अच्छा जवाब
टीम इंडिया ने एडिलेड टेस्ट में बुरी तरह हारने के बाद जिस अंदाज में सीरीज में वापसी की है। लक्ष्मण ने उसकी भी तारीफ की है। उन्होंने कहा कि उसे लेकर फील्ड के बाहर काफी सारी बातें हुईं लेकिन मुझे लगता है कि मेलबर्न में टीम इंडिया ने उसका अच्छा जवाब दिया है।
मयंक करें रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग
लक्ष्मण ने टीम इंडिया के दूसरे ओपनर मयंक अग्रवाल को लेकर भी बात की, जो सीरीज के पहले 2 टेस्ट में कुछ खास नहीं कर सके हैं। उन्होंने मयंक पर भरोसा जताते हुए रोहित के साथ उनके ओपन करने की वकालत की है।
रोहित का बैटिंग अंदाज ऑस्ट्रेलिया के लायक
लक्ष्मण ने कहा, ”रोहित कमाल के टैलेंट हैं। मुझे उनकी बैटिंग का अंदाज पसंद है। उनकी बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलियाई पिचों को सूट करती हैं। ऐसे में अगर उनकी नजरें क्रीज पर जम गई, उन्होंने नई गेंद खेल ली, तो मुझे पूरा यकीन है कि रोहित एक बड़ा शतक जड़ेंगे। ”
नई संसद सेंट्रल विस्टा को सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी, सरकार को 2022 तक पूरा करने की तैयारी
Like and Follow us on :