बिना दर्शकों के होगें अब क्रिकेट मैच

. रणजी चैंपियन और शेष भारत के बीच होने वाले इस टूर्नांमेंट को अब बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा
बिना दर्शकों के होगें अब क्रिकेट मैच

न्यूज –  बीसीसीआई ने ईरानी कप के बारे में बड़ा फैसला किया है. अब यह स्पर्धा दर्शकों के बिना ही खेली जाएगी. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन को 15 अप्रैल तक टालने, साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द करने के बाद बीसीसीआई ने यह निर्णय किया है. रणजी चैंपियन और शेष भारत के बीच होने वाले इस टूर्नांमेंट को अब बिना दर्शकों के ही खेला जाएगा।

मैच शुक्रवार को बंगाल को हराकर रणजी ट्रोफी जीतने वाली सौराष्ट्र की टीम और शेष भारत के बीच खेला जाएगा. शेड्यूल के हिसाब से यह मुकाबला 18 से 22 मार्च के बीच सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन (एससीए) मैदान पर खेला जाएगा।

बीसीसीआई के क्रिकेट ऑपरेशंस के जनरल मैनेजर सबा करीम ने बताया, 'हां, मैच होगा लेकिन दर्शकों को आने की इजाजत नहीं होगी. 'कोरोना वायरस के चलते बीते कुछ दिनों में कई खेल आयोजन या तो रद्द/स्थगित किए जा चुके हैं या फिर खाली मैदान पर खेले गए हैं.

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com