( पांच बदमाश गिरफ्तार) : श्याम नगर थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास में फरार चल रहे पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ की जा रही है।
एसआई मोहर सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में मोईनूदीन उर्फ नेमा खान (43) निवासी मदीना कॉलोनी झोटवाडा, सुमरत लाल मीणा उर्फ रवि मीणा (22) निवासी दारोदा अलवर हाल इन्द्रा गांधी नगर खोह नागोरियान,
मोहम्मद वसीम उर्फ खावडा (25) निवासी मेहनत नगर हटवाडा सोडाला, कलीम कुरैशी (23) निवासी रेलवे स्टेशन पंचायत धर्मशाला के पीछे सदर और बेग (27) निवासी जवाहर नगर कच्ची बस्ती ट्रांसपोर्ट नगर को गिरफ्तार किया गया है। ( पांच बदमाश गिरफ्तार)
इसी दौरान बदमाश नेमा खान ने कार से बाइक को टक्कर मार दी।
इससे पूर्व 20 दिसम्बर को मामले में मुशरर्फ व शहजाद डूटी गैंग के सक्रिय बदमाश सोहेल खान (26) निवासी राय कॉलोनी हसनपुरा-सी सदर को गिरफ्तार किया गया था।
जिसके कब्जे से एक देशी कट्टा व खाली तीन कारतूस जब्त किए गए थे।
गिरफ्तार आरोपितों के खिलाफ शहरभर के विभिन्न थानों में कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है।
हाथ पर लोहे के पाईप से वार किए और उसको पकडक़र बाहर ले आए।
जानलेवा हमला, अस्पताल में तोडफ़ोड़ – टोडारायसिंह टोंक निवासी कृष्णा कुमार पर 11 दिसम्बर की रात को जानलेवा हमला हुआ था।
घटनाक्रम के मुताबिक, टी.एन. मिश्रा मार्ग पर स्थित कृष्णा हॉस्पीटल के सामने से कृष्णा कुमार अपने दोस्त राजू उफ्र खुबीराम के साथ बाइक से जा रहा था।
इसी दौरान बदमाश नेमा खान ने कार से बाइक को टक्कर मार दी।
बाइक सहित सडक़ पर गिरने पर कार में सवार बदमाश उतरे, जिनसे बचने के लिए कृष्णा कुमार अस्पताल के अंदर भाग गया।
अस्पताल के अंदर घुसकर बदमाशों ने कृष्णा कुमार के सिर,
पैर व हाथ पर लोहे के पाईप से वार किए और उसको पकडक़र बाहर ले आए।
Second anniversary of Pulwama attack : देश ने शहीदो को किया नमन, स्वदेश निर्मित टैंक अर्जुन आज होगा राष्ट्र को समर्पित
Like and Follow us on :