भष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) ने दौसा घूसकांड मामले में आईपीएस मनीष अग्रवाल को मंगलवार दोपहर गिरफ्तार किया है। मामले में एसीबी ने पूर्व में घूसखोर दो आरएएस अधिकारियों को गिरफ्तार किया था। एसीबी टीम आईपीएस मनीष अग्रवाल के आवास पर सर्च कर रही है।
डीजी (एसीबी) बीएल सोनी ने बताया कि आईपीएस मनीष अग्रवाल को गिरफ्तार किया है, जिनके खिलाफ दलाल नीरज मीणा के मार्फत मोटी रकम रिश्वत में मांगने के आरोप में पुख्ता सबूत मिलने पर गिरफ्तार किया गया है। दलाल नीरज मीणा को भी एसीबी ने पूर्व में गिरफ्तार किया था। पूछत्ताछ में मनीष अग्रवाल का नाम सामने आने आया था।
दौसा घुसकांड में आईपीएस MANISH AGRWAL का नाम आने पर उसके मोबाइल को एसीबी ने
जब्त कर एफएसएल को भिजवाए। एसीबी ने मंगलवार सुबह पूछताछ के लिए आईपीएस मनीष अग्रवाल
को एसीबी मुख्यालय बुलाया था। रिश्वत के पुख्ता सबुत मिलने के बाद आईपीएस मनीष अग्रवाल को एसीबी ने गिरफ्तार किया।
इन अफसरों को 14 जनवरी को एसीबी ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।
गौरतलब है कि रिश्वत लेने के आरोप में 13 जनवरी को आरएएस पिंकी मीणा और आरएएस पुष्कर मित्तल गिरफ्तार हुए थे। पिंकी मीणा को 10 लाख और दौसा एसडीएम पुष्कर मित्तल को 5 लाख रुपए की रिश्वत लेते पकड़ा था। इन अफसरों को 14 जनवरी को एसीबी ने मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया।
इसके बाद एसपी मनीष अग्रवाल के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था
जहां से उन्हें 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जयपुर जेल भेज दिया गया था। वहीं, पूरे मामले में एक दलाल नीरज मीणा को भी गिरफ्तार किया था। जिस पर तत्कालीन एसपी MANISH AGRWAL के लिए हाइवे निर्माण कंपनी से कुल 38 लाख रुपए की रिश्वत लेने का आरोप था। इसके बाद एसपी मनीष अग्रवाल के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया था