शिप्रापथ इलाके में मंगलवार शाम को दो पक्षों में झगड़ा हो गया। गुस्साए दोनों समूहों ने एक-दूसरे पर चाकुओं से हमला किया। चाकूबाजी में एक दुकानदार की मौत हो गई, जबकि दूसरी तरफ घायल दुकानदार का इलाज चल रहा है। एसएचओ महावीर सिंह ने बताया कि हादसा वीटी रोड पर हटवाड़ा में हुआ।
इलाज के दौरान दुकानदार सुरेश सिंधी की मौत हो गई,
देर शाम दो दुकानदारों में बैट्री लाईट लगाने की बात को लेकर झगड़ा हो गया। देखते ही देखते कहासुनी ने उग्र रूप ले गया और दोनों पक्षों के करीब आधा दर्जन लोग
आमने-सामने हो गए। गुस्साएं दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर चाकू से हमला बोल दिया।
जानलेवा हमले में सब्जी की दुकान लगाने वाले मानसरोवर निवासी सुरेश सिंधी और दूसरे पक्ष के
सोनू को चाकू लगने से गंभीर घायल हो गए। चाकूबाजी होने पर वहां मौजूदा लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों दुकानदारों को गंभीरावस्था में अस्पताल में भर्ती कराया।
जहां इलाज के दौरान दुकानदार सुरेश सिंधी की मौत हो गई, जबकि घायल सोनू का इलाज जारी है।
पुलिस ने दोनों तरफ के चार लोगों को गिरफ्तार किया
पुलिस ने पूरे मामले में चार लोगों को शांति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। जिसमें पहला आरोपी रवि शर्मा (19) कोटखावदा हरियाणा का रहने वाला है। दूसरा आरोपी राजाराम मीणा (22) निवासी खिजुरिया, तीसरा आरोपी सुखदेव गोस्वामी (50) सायपुरा मदरामपुरा मुहाना का रहने वाला है। तीनों
वहीं, चौथा आरोपी मोहनदास जेठानी (35) भोपाल में छोला, 80 फीट रोड का रहने वाला है। मोहनदास मृतक सुरेश का भाई है।ॽ
सूदखोरों से परेशान कारोबारी ने जहर खाकर की खुदकुशी, रिश्तेदारों को लिखकर जताई जीने की इच्छा