डेस्क न्यूज़- तमिलनाडु में एक दर्दनाक हादसे में गुरुवार तड़के 20 यात्रियों की जान चली गई। कोयंबटूर से 40 किमी दूर तिरुपुर के अविनाशी इलाके में केरल राज्य परिवहन की बस को कंटेनर ने सामने से टक्कर मारी। बस में 48 लोग सवार थे, ज्यादातर केरल की सवारियां थीं। हादसा इतना भीषण था कि बस के परखच्चे उड़ गए। करीब 15 लोग घायल हुए हैं, जिन्हें आसपास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के मुताबिक, बस तिरुवनंतपुरम से बेंगलुरु जा रही थी, तभी कोयंबटूर-सलेम हाईवे पर हादसा हो गया। टक्कर मारने वाला कंटेनर दूसरी तरफ से आ रहा था। जो तेज रफ्तार में डिवाइडर फांदकर सामने से बस से टकरा गया।
धायलों का मुफ्त इलाज कराएगी केरल सरकार
स्थानीय अधिकारियों ने बताया कि मृतकों में 14 पुरुष और 6 महिलाएं हैं। केरल के नजदीकी जिले पलक्कड़ और तमिलनाडु के तिरुपुर के कलेक्टर राहत कार्य पर नजर बनाए हुए हैं। केरल के मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने घायलों का मुफ्त इलाज कराने की बात कही है।