25 बच्चों को बर्थडे पार्टी में बुलाकर बनाया बंधक, फायरिंग में खुद की पत्नी घायल

फर्रुखाबाद स्थित मोहम्मदाबाद कोतवाली के करथिया गांव निवासी सुभाष बाथम एक शातिर बदमाश था।
25 बच्चों को बर्थडे पार्टी में बुलाकर बनाया बंधक, फायरिंग में खुद की पत्नी घायल
Updated on

न्यूज – उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के मोहम्मदाबाद में एक शातिर अपराधी सुभाष बाथम ने गुरुवार को जन्मदिन के बहाने 25 बच्चों को घर बुलाकर बंधक बना लिया था। पुलिस ने 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद बदमाश को ढेर कर सभी बच्चों को रात लगभग 1 बजे सुरक्षित निकाल लिया गया। बदमाश सुभाष की पत्नी रूबी की भी मौत हो गई है।

आईजी मोहित अग्रवाल ने बताया कि सुभाष की पत्नी रूबी जब घर से भागने का प्रयास कर रही थी तो इस बीच उसके पति ने फायरिंग कर दी वह घायल हो गई। महिला को बचाने का प्रयास किया गया इलाज के लिए उसे भेजा गया जहां महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस एनकाउंटर पर 'ऑपरेशन मासूम' नाम दिया है। उन्होंने खुद इस पूरे ऑपरेशन पर नजर रखी थी।

फर्रुखाबाद स्थित मोहम्मदाबाद कोतवाली के करथिया गांव निवासी सुभाष बाथम एक शातिर बदमाश था। उसने गुरुवार दोपहर घर पर अपनी बेटी गौरी का जन्मदिन होने के नाम पर गांव के बच्चों को बुलाया था। दोपहर तीन बजे तक उसने गांव के 25 बच्चों को इकट्ठा कर लिया। फिर उसने सभी बच्चो को घर में बंद कर लिया। काफी देर तक जब बच्चे घर नहीं लौटे तो पड़ोसी आदेश की पत्नी बबली अपनी पुत्री खुशी और बेटे आदित्य को बुलाने के लिए उसके घर पहुंच गई। उसने दरवाजा खटखटाया तो सुभाष ने खोलने से मना कर दिया।

जब उसने ज्यादा जिद की तो उसने कहा कि पहले गांव के लालू को बुलाकर लाओ। जब उसने मना किया तो वह गाली गलौज करने लगा। इस पर बबली अपने घर आई और परिजनों को जानकारी दी। गांव वालों ने पुलिस को खबर दी। सूचना पर गांव पहुंची यूपी 112 के जवानों ने दरवाजा खुलवाने का प्रयास किया। कहा कि अपनी समस्या बताओ उसका निदान किया जाएगा। लेकिन उसने तब भी दरवाजा नहीं खोला।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com