डेस्क न्यूज़ – बजाज नगर थाना क्षेत्र की अनीता कॉलोनी में मंगलवार को निर्माणाधीन मकान में आग लगने से 3 मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 3 गंभीर है। यह मकान एक बिल्डर्स ग्रुप के मालिक का है। मंगलवार रात करीब 8:20 बजे मकान की दूसरी मंजिल पर वुडन कटिंग, कलर पॉलिश का काम चल रहा था। इसमें 10 से ज्यादा मजदूर लगे हुए थे।
इसी दौरान धमाके के साथ आग लगी। कुछ ही देर में पूरे घर में धुआं भर गया। मकान में वेंटिलेशन नहीं होने से मजदूरों का दम घुट गया। पुलिस शॉर्ट सर्किट को आग का कारण मान रही है। फायर ब्रिगेड की टीम ने कांच को तोड़कर मजदूरों को बचाया । मृतकों में निजाम, अजहर व सादिक शामिल हैं।
घटना के समय सीढ़ियों, दीवारों सभी पर वुडन लगाने और कलर पॉलिश का काम चल रहा था। मकान में कोई खिड़की नहीं थी, अंदर चारो तरफ बड़े–बड़े शीशे लगाए गए हैं, जिससे धुआं बाहर नहीं निकल पाया और घुटन हो गई। बाद में जब फायर ब्रिगेड की टीम वहां पहुंची तोह कांच को तोड़कर धुआं निकाला गया। लेकिन तब तक मजदूर बेहोश हो चुके थे। एसीपी महेन्द्र कुमार शर्मा का कहना है कि पूरे मकान में वुडन का काम होने से आग तेजी से फैल गई। एफएसएल टीम से जांच करवाई जाएगी।