केरल हथनी मामले के बाद: ऊंटनी के पैर काटे, इलाज के दौरान मौत

गांव के ही 3 लोगों को हिरासत में लिया, अभी उनसे पूछताछ जारी है, ऊंटनी का पैर कटा हुआ मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए दिखाई दिए
केरल हथनी मामले के बाद: ऊंटनी के पैर काटे, इलाज के दौरान मौत
Updated on

डेस्क न्यूज़- मामला चुरू जिले के सरदारशहर तहसील के गांव साजनसर का बताया जा रहा है, जहां पर एक ऊंटनी का पैर काट दिया गया, घायल ऊंटनी को उपचार के लिए कल्याणपुरा गौशाला भेजा, जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई, इस घटना के बाद ग्रामीण और वन्यजीव प्रेमियों में खासा गुस्सा देखने को मिला, मामला बढ़ने पर थाना अधिकारी महेंद्र दत्त एक्शन में आए।

3 लोगों को हिरासत में लिया

गांव के ही 3 लोगों को हिरासत में लिया अभी उनसे पूछताछ जारी है ऊंटनी का पैर कटा हुआ मिलने के बाद से ही सोशल मीडिया पर जमकर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग करते हुए दिखाई दिए।

ऊंटनी के बच्चे पर ताबड़तोड कुल्हाड़ियों से किया वार

मिली जानकारी के अनुसार ऊंटनी के बच्चे पर आरोपियों ने ताबडतोड कुल्हाडियों से वार किये था। साथ ही उसके पैरों को तोडकर अलग कर दिया। दर्द से तडपते ऊंटनी के बच्चे को बचाने गये दो लोगों को भी आरोपियों ने कुल्हाडी से काट देने की धमकी दी। अब तीनों आरोपियों पन्नाराम मेघवाल, गोपीराम मेघवाल और लिछमणराम मेघवाल के खिलाफ सरदारशहर थाने में नामजद मामला दर्ज कर लिया गया है। रविवार को पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।

प्रत्यक्षदर्शी ने करवाया केस दर्ज

घायल ऊंटनी को गांव कल्याणपुरा बिदावतान की गौशाला में इलाज के लिये पहुंचाया गया था, जहां रात को ही उसने दम तोड दिया। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मेहरासर चाचेरा गांव के 60 वर्षीय ओमसिंह राजपूत ने सरदारशहर थाने में इस मामले को दर्ज करवाया है। राजपूत के अनुसार 18 जुलाई की सुबह 10:00 बजे वह अपने पशु, गांव साजनसर की गोचर भूमि में चरा रहा था।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com