जयपुर में पूर्व MLA अमृता मेघवाल पर हमला ; बॉयोलोजिकल पार्क घूमकर लौट रही थीं,बाइक से पीछा कर फेंके पत्थर

अमृता मेघवाल का कहना था कि ये वे लड़के नहीं हैं, जिन्होंने उनका पीछा कर पत्थर फेंके थे।
जयपुर में पूर्व MLA अमृता मेघवाल पर हमला ; बॉयोलोजिकल पार्क घूमकर लौट रही थीं,बाइक से पीछा कर फेंके पत्थर
Updated on

जयपुर में बीजेपी की पूर्व विधायक पर हमला जिस तरह हुआ उसके बाद पार्टी के कार्य कर्ताओ ने राजस्थान सरकार पर निशाने साधे है और कानून व्यवस्था को लेकर सोशल मीडिया पर सरकार की काफी आलोचना भी की गयी। वही ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया पर बदमाश कार के नजदीक आकर पत्थर फेंके। इससे कार का शीशा टूटा और आगे सीट पर बैठी अमृता के कान में चोट लगी।

वारदात के बाद बाइक सवार बदमाश भाग निकले। पुलिया से उतरकर अमृता मेघवाल सीधे ट्रांसपोर्ट नगर थाने पहुंचीं। थाना प्रभारी गयासुद्दीन से मिलकर आपबीती बताई। इसके बाद पुलिस ने आनन-फानन में कुछ संदिग्ध युवकों को राउंड अप किया। उनको थाने लाया गया। अमृता मेघवाल का कहना था कि ये वे लड़के नहीं हैं, जिन्होंने उनका पीछा कर पत्थर फेंके थे। इस संबंध में अमृता मेघवाल ने थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई है।

बताया जा रहा है कि थाने में अमृता मेघवाल और पुलिस की बहस भी हो गई।

जानकारी के अनुसार, अमृता अपने परिवार के साथ शनिवार को जयपुर आई थीं। वह आमेर में दिल्ली हाईवे पर स्थित बॉयोलोजिकल पार्क में घूमने गई थीं। वहां तीन-चार युवक बदमाशी कर रहे थे। उनको टोका तो झगड़ा करने लगे। इसके बाद अमृता मेघवाल वहां से लौटकर सिटी के लिए रवाना हो गईं। उनका कहना है कि बदमाशों ने उनकी गाड़ी का पीछा किया।

वे जब ट्रांसपोर्ट नगर पुलिया पर चढ़े, तभी बाइक सवार युवक नजदीक आए। इनमें पीछे बैठे युवकों ने कार पर पत्थर फेंके। इससे कार के शीशे टूट गए। पत्थर उनके कान में आकर लगा। मेघवाल के कान से खून बहने लगा। उन्होंने पुलिस को कुछ फोटो भी उपलब्ध करवाए हैं, जो बॉयोलोजिकल पार्क में ही उन युवकों के खींचे थे। उनकी तलाश की जा रही है। बताया जा रहा है कि थाने में अमृता मेघवाल और पुलिस की बहस भी हो गई।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com