भोजपुरी के सुपरस्टार सिंगर और एक्टर खेसारी लाल यादव के खिलाफ मुंबई में केस दर्ज किया गया है. उन पर महिलाओं के बारे में अश्लील गाने बनाने का आरोप लगाया गया है. खेसारी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 292, 294 और 354 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
सनातन सेवा फाउंडेशन के मुखिया सुजीत सिंह ने खेसारी लाल के
खिलाफ मुंबई में मुकदमा दर्ज कराया है. खेसारी पर पैसे कमाने के
लिए अपने गानों में अश्लीलता परोसने का आरोप है।
उन्होंने अपनी शिकायत में खेसारी यादव के गाने 'चाची के बाची सपनवां में आती है' का उदाहण दिया है।
सिंह ने यादव के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
भोजपुरी सिनेमा में खेसारी लाल की खास पहचान है. खेसारी लाल ने काफी संघर्षों के बाद यह मुकाम हासिल किया है। खेसारी का जन्म बिहार के सीवान जिले में हुआ था। खेसारी यादव हाल ही में खत्म हुए बिग बॉस सीजन 13 में नजर आए थे. जहां दर्शकों ने उन्हें खूब पसंद किया लेकिन वह जल्द ही शो से बाहर हो गए. खेसारी यादव ने अपने करियर की शुरुआत 'साजन चले ससुराल' से की थी।
11 हजार से अपने करियर की शुरुआत करने वाले खेसारी आज भोजपुरी सिनेमा के सबसे महंगे अभिनेता हैं. खेसारी यादव की ज्यादातर कमाई फिल्मों और स्टेज शो से होती है। आलम ये है कि जहां भी खेसारी के शो का आयोजन होता है वहां लाखों की भीड़ जमा हो जाती है.