वर्चस्व की लड़ाई के चलते जयपुर के बाल सुधार गृह में युवक की हत्या,सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन कटघरे में ?

मामले में सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, FSL टीम को भी बुलवाया गया।
 बाल सुधार गृह जयपुर
बाल सुधार गृह जयपुर

राजधानी जयपुर के बाल सुधार गृह में वर्चस्व की लड़ाई के दौरान युवक की हत्या करने का मामला सामने आया है। 2016 में मृतक सोनू को बाल सुधार गृह में रखा गया था तब वह नाबालिक था लेकिन आज की तारीख अनुसार वह बालिग है। तब से अब तक सोनू बाल सुधार गृह में ही रह रहा था। मृतक सोनू के ऊपर हत्या,लूट,रेप जैसे कई संगीन मामले दर्ज थे। मामले में सूचना पर ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची, FSL टीम को भी बुलवाया गया।

यहाँ बाल सुधार गृह के अधिकारी कर्मचारी पर बड़े सवाल खड़े होते है?

  • अगर सोनू बालिग हो गया था तो उसे कारागार में क्यों नहीं शिफ्ट किया गया ?

  • बाल सुधार गृह में सुरक्षा को लेकर cctv कैमरे लंबे समय से ख़राब पड़े है।

  • अगर वर्चस्व की लड़ाई थी तो समय रहते प्रशासन द्वारा समझाइश क्यों नहीं की गई।

वही मामले में Dcp.West प्रहलाद कृष्णिया ने दी जानकारी

Dcp प्रहलाद कृष्णिया ने बताया की सोनू (ऊर्फ प्रिंस) की हत्या रात को करीब 11 बजे सोते समय की गयी। प्रथम दृष्टया वर्चस्व की लड़ाई के चलते हत्या करना सामने आ रहा है। फ़िलहाल मोके पर fsl टीम जांच कर रही है। हत्या का क्या कारण रहा वह पूर्ण अनुसंधान के पश्चात प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बताया जायेगा।

मामले में FSL टीम के अधिकारी से की बातचीत

बाल सुधार गृह हत्या मामले में FSL जाँच टीम को भी मोके पर बुलाया गया। जाँच में FSL के अधिकारी ने कहा की वैज्ञानिक दृष्टि से जाँच की जा रही है। मारने के हर तरीके को देखा जा रहा है,सभी साक्ष्यों को ध्यान में रख जाँच की जा रही है।

ट्रांसपोर्ट नगर थाने के एसएचओ गयासुद्दीन ने दी मामले में जानकारी

बाल सुधार गृह में सोनू की हत्या के पीछे वर्चस्व की लड़ाई बताई जा रही है। बाल सुधार गृह में ही मौजूद बच्चों में आपस में रंजिश चल रही थी। इसके चलते दो युवकों ने देर रात को सोनू पर हमला कर दिया। पूछताछ में सामने आया कि लंबे समय से युवकों के बीच में गैंगवार चल रही थी। इसके कारण आए दिन यहां पर झगड़े होते रहते थे। ट्रांसपोर्ट नगर थाने के एसएचओ गयासुद्दीन ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। दो युवकों को राउंडअप किया गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com