ईडी ने गहलोत के भाई को फिर बुलायाः सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत से आज फिर होगी फर्टिलाइजर घोटाले में पूछताछ

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को फर्टिलाइजर घोटाले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। उर्वरक घोटाले में सोमवार को अग्रसेन गहलोत से ईडी के दिल्ली कार्यालय में करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई. आज भी अग्रसेन गहलोत से किसानों के लिए सब्सिडी रेट वाले फर्टिलाइजर को महंगे दामों में एक्सपोर्ट करने पर सवाल-जवाब होंगे।
ईडी ने गहलोत के भाई को फिर बुलायाः सीएम के भाई अग्रसेन गहलोत से आज फिर होगी फर्टिलाइजर घोटाले में पूछताछ
Updated on

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भाई अग्रसेन गहलोत को फर्टिलाइजर घोटाले में गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने फिर से पूछताछ के लिए बुलाया है। उर्वरक घोटाले में सोमवार को अग्रसेन गहलोत से ईडी के दिल्ली कार्यालय में करीब 5 घंटे तक पूछताछ की गई. आज भी अग्रसेन गहलोत से किसानों के लिए सब्सिडी रेट वाले फर्टिलाइजर को महंगे दामों में एक्सपोर्ट करने पर सवाल-जवाब होंगे।

अग्रसेन गहलोत से किसानों के लिए सब्सिडी रेट वाले फर्टिलाइजर को महंगे दामों में एक्सपोर्ट करने पर सवाल-जवाब होंगे

ईडी ने पिछले साल जुलाई में अग्रसेन गहलोत के खिलाफ उर्वरक

घोटाले में मामला दर्ज किया था. ईडी की टीमों ने जोधपुर में अग्रसेन

गहलोत के फार्म हाउस और फर्मों पर छापा मारा। छापेमारी में ईडी

ने खाद निर्यात से जुड़े दस्तावेज जब्त किए थे.

कांग्रेस ने लगाए बदले की कार्रवाई के आरोप

ईडी ने पिछले साल सीएम के भाई अग्रसेन के आवासों पर छापेमारी की थी,

जब सचिन पायलट खेमे की बगावत के वक्त कांग्रेस विधायक बाड़ेबंदी में थे।

उस समय कांग्रेस ने बदले की कार्रवाई के आरोप लगाए थे।

राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने हाल ही में अग्रसेन गहलोत की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी

राजस्थान हाईकोर्ट की जोधपुर बेंच ने हाल ही में अग्रसेन गहलोत की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। हाईकोर्ट ने गहलोत को गिरफ्तारी से मुक्त करते हुए उनसे ईडी की जांच में सहयोग करने को कहा था. उच्च न्यायालय की रोक जारी रहने तक ईडी उर्वरक घोटाले में अग्रसेन गहलोत को गिरफ्तार नहीं कर सकती है।

एक्सपोर्ट करने का आरोप

अग्रसेन गहलोत पर ​प्रतिबंधित सब्सिडी वाला फर्टिलाइजर मलेशिया सहित कई देशों में एक्सपोर्ट करने का आरोप है। सब्सिडी पर किसानों को दी जाने वाली खाद का निर्यात करना गैर कानूनी है। अग्रसेन गहलोत के स्वामित्व वाली कंपनी ने सब्सिडी वाले उर्वरक की एक बड़ी खेप का निर्यात किया था। वह इंडियन पोटाश लिमिटेड (आईपीएल) के अधिकृत डीलर थे।

ईडी में दर्ज मुकदमे के मुताबिक, अग्रसेन गहलोत की कंपनी ने 2007 से 2009 के बीच रियायती दर पर खाद खरीदी और किसानों को देने के बजाय महंगे दामों पर उसका निर्यात किया. ईडी इसी मामले की जांच कर रही है.

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com