हनी ट्रैप के जाल से पिता ने बेटे को निकाला,ब्लैकमैलेर,दंपती,और बिचौलिए को करवाया गिरफ्तार

हिमांशु को अपने प्रेम जाल में फसाकर धीरे -धीरे अपने कार्य को अंजाम दिया। फिर दोनी की मुलाकात एक चरम पर आयी तो युवती ने युवक से 18 लाख रूपए की डिमांड की
आरोपियों से 3 लाख रुपए कैश और 15 लाख का चेक भी बरामद किया है।

आरोपियों से 3 लाख रुपए कैश और 15 लाख का चेक भी बरामद किया है।

Updated on

जयपुर में हनी ट्रैप का मामला सामने आया है। पडोसी महिला ने एक साल से युवक के साथ पहले प्रेम प्रसंग का मायाजाल बिछाया, अच्छी पहचान बनाई फिर कई दिनों तक मिलना झूलना शुरू किया, महिला ने हिमांशु को अपने प्रेम जाल में फसाकर धीरे -धीरे अपने कार्य को अंजाम दिया। फिर दोनी की मुलाकात एक चरम पर आयी तो युवती ने युवक से 18 लाख रूपए की डिमांड की नहीं देने पर रैप केस में फ़साने की धमकी दी। लेकिन अपने मकसकद में सफल नहीं हो सकी

संजय सर्किल थाना प्रभारी मोहम्मद शरीफ खान ने बताया कि पीड़ित युवक के पिता घनश्याम मीणा SMS अस्पताल में इमरजेंसी स्टाफ के पद पर कार्यरत हैं। घनश्याम मीणा ने पुलिस को रिपोर्ट देकर बताया था कि बूंदी की रहने वाली एक महिला ने उनके बेटे हिमांशु मीणा (30) को अपने प्रेम जाल में फंसाया और अब रेप केस में फंसाने की धमकी देकर 18 लाख रुपए वसूलने के लिए ब्लैकमेल कर रही है। मामला दर्ज़ होने के बाद पुलिस ने महिला और उसके पति समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से 3 लाख रुपए कैश और 15 लाख का चेक भी बरामद किया है।

<div class="paragraphs"><p>आरोपियों से 3 लाख रुपए कैश और 15 लाख का चेक भी बरामद किया है।</p></div>

आरोपियों से 3 लाख रुपए कैश और 15 लाख का चेक भी बरामद किया है।

मुलाकात का मंजर कुछ यूं शुरू हुआ

अलवर निवासी हिमांशु (30) शिक्षा विभाग में एलडीसी के पद पर कार्यरत है। एक साल पहले हिमांशु की बूंदी में पोस्टिंग थी। इस दौरान उसकी पहचान पड़ोस में रहने वाली प्रिया शर्मा से हुई। प्रिया ने हिमांशु से अपनी दोस्ती की पहली नींव रखना शुरू कर दिया था। कुछ दिनों बाद ही महिला अपने पति विवेक के साथ मिलकर हिमांशु को झूठे केस में फंसाने की धमकी देने लगी। केस नहीं करने की एवज में उसने रुपए की डिमांड की।

मामले को शांत कराने का बिचौलिये ने लिया ठेका

इससे परेशान हिमांशु ने अक्टूबर 2021 में अपना ट्रांसफर अलवर नया गांव में करवा लिया। प्रिया के नंबर भी ब्लॉक कर दिए। महिला ने फेसबुक आईडी और उसके परिचितों से नया पता ढूंढ लिया और हिमांशु के घर पहुंच गई। वहां जमकर हंगामा मचाया और रेप केस में फंसाने की धमकी देने लगी। हिमांशु के पड़ोसी शिवराम सिंह ने मामला शांत करवाया और 18 लाख रुपए में डील करवाई। शिवराम प्रिया के पैसो के लालच में आगया और पूरे मामले को रफा दफा करवाने का जिम्मा खुद के सर ले लिया।

अब शुरू होता है डील का खेल

18 लाख की डील तय होने के बाद चांदपोल मेट्रो के पास मिलना तय हुआ। आरोपियों का मेट्रो के पास पहुँचते ही युवक के पिता ने इसकी सूचना संजय सर्किल थाने में दे दी। जैसे ही पीड़ित ने नकद रुपए और चेक दिया पुलिस ने प्रिया, उसके पति विवेक व बिचौलिए शिवराम को गिरफ्तार कर लिया।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

<div class="paragraphs"><p>आरोपियों से 3 लाख रुपए कैश और 15 लाख का चेक भी बरामद किया है।</p></div>
CM Ashok Gehlot : राजस्थान में आर्थिक व्यवस्था को तगड़ा झटका
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com