जयपुर में मकान में लगी आग, 4 युवक फंसे,एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू,युवकों को निकाला सुरक्षित बाहर

फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया।
पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मान रही है।
पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मान रही है।

जयपुर के जगतपुरा स्थिति एक मकान में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। आग लगने से मकान की तीसरी मंजिल पर 4 लोग फंस गए।

सूचना पर प्रतापनगर थाना पुलिस, सिविल डिफेंस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सिविल डिफेंस की टीम ने मकान के साइड से फायर बिग्रेड की लैडर (सीढ़ी) लगाकर आग में फंसे चारों युवकों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दमकल की 6 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया। आग से मकान में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। पुलिस प्रथमदृष्टया आग शॉर्ट सर्किट से लगना मान रही है।

असिस्टेंट फायर ऑफिसर ऊषा शर्मा ने बताया कि जगतपुरा में अक्षय पात्र के पीछे नरेन्द्र कुमार अरोड़ा का तीन मंजिला मकान है। शनिवार रात को मकान की तीसरी मंजिल पर बने कमरों में चार युवक सो रहे थे। तड़के करीब 4 बजे अचानक हुए शॉर्ट सर्किट से मकान की दूसरी मंजिल पर आग लग गई। कमरों में रखे फर्नीचर आदि सामान को चपेट में लेने से आग ने कुछ ही देर में भीषण रूप ले लिया।फायर बिग्रेड की 6 गाड़ियों की मदद से करीब एक घंटे की मशक्कत कर आग पर काबू पाया।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com