रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1700 ट्रेनों के किराए में 15% की कटौती

यदि आप रेल से सफर करना पसंद करते हैं तो आपको एक बड़ी राहत मिलने वाला है। देश में 1700 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों के किराए में 15 फीसदी की कटौती होने वाली है। भारतीय रेल मंत्रालय जल्द ही इम मामले में फैसला ले सकता है।
रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, 1700 ट्रेनों के किराए में 15% की कटौती

यदि आप रेल से सफर करना पसंद करते हैं तो आपको एक बड़ी राहत मिलने वाला है। देश में 1700 से ज्यादा पैसेंजर ट्रेनों के किराए में 15 फीसदी की कटौती होने वाली है। भारतीय रेल मंत्रालय जल्द ही इम मामले में फैसला ले सकता है। गौरतलब है कि कोरोना काल में भारतीय रेलवे ने यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए कई अहम बदलाव किया था लेकिन अब स्थिति सामान्य होने लगी है।

फिलहाल देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या नियंत्रित है और लगातार इसमें गिरावट भी आ रही है। ऐसे में रेलवे जल्द ही यात्रियों के लिए कुछ राहत का ऐलान कर सकता है। दरअसल भारतीय रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों को अब रेगुलर ट्रेन बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिससे इन ट्रेनों की किराए में जल्द ही कटौती हो जाएगी। रेल मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कोविड महामारी के दौरान कुछ विशेष ट्रेनों को सामान्य ट्रेन सेवाओं में बदल दिया गया है। इसकी वजह से यात्री किराए में लगभग 15 प्रतिशत की कमी आएगी।

बीते 6 माह में भारतीय रेलवे के हाल

चालू वित्त वर्ष के पहले 6 महीनों में नेशनल ट्रांसपोर्ट के जरिए 1180.19 मिलियन यात्रियों ने सफर किया, जबकि बीते वित्त वर्ष इस अवधि के दौरान यह आंकड़ा 69.88 मिलियन था। चालू वित्त वर्ष में सितंबर तक भारतीय रेलवे ने यात्री किराए से 15,434.18 करोड़ रुपए की आमदनी की है। गौरतलब है कि बीते साल भारतीय रेलवे को कोरोना महामारी के कारण भारी घाटा हुआ था।

मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों से हटा स्पेशल ट्रेन का टैग

भारतीय रेल ने जोनल रेलवे को मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों के लिए स्पेशल ट्रेन का टैग तत्काल प्रभाव हटाने का निर्देश दे दिया है। इसके अलावा कोविड पूर्व टिकट की कीमतों को फिर से लागू करने का भी निर्देश दे दिया है। गौरतलब है कि कोविड-19 महामारी के दौरान यात्री किराए में 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई थी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com