शराब के ठेके के अंदर मिला सेल्समेन का लटकता शव, मामला संदिग्ध

सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में सचिन की लाश ठेके के अंदर फांसी के फंदे पर लटकती मिली । सुबह जब मृतक का भाई ठेके पर खाना देने पहुंचा तो गेट न खुलने पर उसने खिड़की से झाक कर देखा ।
शराब के ठेके के अंदर मिला सेल्समेन का लटकता शव, मामला संदिग्ध

कन्नौज जनपद के गुरसहायगंज कोतवाली ( क्षेत्र के जसोदा कस्बा स्थित देसी शराब के ठेके से एक सेल्समैन का संदिग्ध परिस्थितियों में फंदे से लटका शव बरामद होने से इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं, सोमवार की सुबह खाना देने आए भाई ने शव को फंदे से लटकता देखा. इसके बाद मृतक के भाई ने उक्त घटना की सूचना पुलिस व परिजनों की दी. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने ठेके का गेट तोड़कर शव को बाहर निकाला और विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया। इधर, पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

सचिन जसोदा कस्बा स्थित देसी शराब ठेका में सेल्समैन के पद पर काम करता था

मिली जानकारी के मुताबिक गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र के गोसाईदासपुर ग्राम निवासी सचिन जसोदा कस्बा स्थित देसी शराब ठेका में सेल्समैन के पद पर काम करता था। सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में सचिन की लाश ठेके के अंदर फांसी के फंदे पर लटकती मिली । सुबह जब मृतक का भाई ठेके पर खाना देने पहुंचा तो गेट न खुलने पर उसने खिड़की से झाक कर देखा ।

वहीं, अंदर झाकने पर उसके होश उड़ गए. भाई का शव फंदे से लटकता देख उसने चीख पुकार मचानी शुरू कर दी। इतने में देखते ही देखते भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। मृतक के भाई ने आनन-फानन में पुलिस व परिजनों को उक्त घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है

मौत की सूचना मिलते ही परिवार में विलाप शुरू हो गया। खबर पाकर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने ठेके का गेट तोड़कर लाश को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची फॉरेसिंक टीम ने सबूतों को एकत्र किया। इधर, शव का पंचायतनामा भरने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. फिलहाल मौत के कारणों का कुछ पता नहीं चल सका है। लेकिन पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है ।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com