तेज रफ़्तार मर्सिडीज गिरी तालाब में

गुजरात में एक मर्सिडीज कार अंबापुरा गांव के निकट गांधीनगर-अहमदाबाद हाईवे से तालाब में जा गिरी।
तेज रफ़्तार मर्सिडीज गिरी तालाब में

न्यूज़- गुजरात में एक मर्सिडीज कार अंबापुरा गांव के निकट गांधीनगर-अहमदाबाद हाईवे से तालाब में जा गिरी। भरे तालाब में कार कुछ देर तक बाहर रही, फिर यकायक डूबने लगी। उसमें सवार पति-पत्नी किसी तरह रूफटॉप से ऊपर चढ़े। खुद को बचाने की कोशिश करते हुए वे मदद को चिल्लाने लगे। कार को बैलेंस करने के लिए पत्नी कार की दूसरी तरफ जाने का प्रयास करने लगी। मगर, तभी कार आगे की तरह झुकी और डूब गई। दोनों उसी के साथ पानी में डूब गए।

तालाब के किनारे खड़े कुछ लोगों ने उस घटना का मौके से वीडियो बनाया। वीडियो में देखा जा सकते है कि, दंपति ने कैसे अपने आखिरी पलों में खुद को बचाने की कोशिश की। हालांकि, उन्हें किसी से कोई मदद नहीं मिल पाई। वे दोनों कुछ ही मिनट में कार के साथ तालाब के पानी में ओझल हो गए। जिसके बाद लोगों की सूचना मिलने पर पुलिस एवं फायर ब्रिगेड के जवानों का दस्ता घटनास्थल पर पहुंचा। कार सवार दंपति को खोजना शुरू कर दिया गया।

काफी देर तक तलाशने पर पति की लाश हाथ लगी। जबकि, पत्नी की लाश नहीं पाई। इस मामले में पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी। संवाददाता ने बताया कि, घटना रविवार शाम की है। वहां रोड पर बने स्पीड बंप के चलते कार की स्‍टेयरिंग लॉक होने का घटना का पहला कारण माना जा रहा है और उसी वजह से कार के तालाब में जा गिरने का अंदाजा लगाया जा रहा है। मगर, कार उस तालाब के इतने अंदर कैसे पहुंची, ये सवाल भी उठ रहा है।

पुलिस घटना को लेकर ये जांच भी कर रही है कि यह महज दुर्घटना थी या आत्‍महत्‍या का प्रयास था। बहरहाल, दंपति के बारे में जानकारी मिली है कि, शख्स का नाम आनंद मोदी था। वह अहमदाबाद स्थित असारवा के जीवराजनगर पार्क का निवासी था। कार से बरामद पहचान पत्र व दस्‍तावेजों के आधार पर उसकी पहचान हुई। जबकि, कार मुंबई खाडिया स्‍ट्रीट निवासी पन्‍नाबेन चंद्रवदन मोदी के नाम पर पंजीकृत थी।

बताया जा रहा है कि, आनंद मोदी अपनी बीवी के साथ पालनपुर से अहमदाबाद अपने घर लौट रहा था। अडालज-कोबा हाईवे पर स्पीडब्रेकर कुदाने के बाद उनकी कार तालाब में गिरी। कार पूरी तरह डूबती उससे पहले वे दोनों पति-पत्‍नी कार की छत पर आ गए थे और मदद की गुहार लगाने लगे। किंतु, तुरंत मदद नहीं मिली और तैरना नहीं आने से दोनों तालाब में डूब गए।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com