Home Delivery of Weapons: एक Call पर मनचाहा हथियार, Facebook पर ढे़रों विज्ञापन

Home Delivery of Weapons: खाने-पीने और किराने का सामान की होम डिलीवरी के बारे में सब जानते है। लेकिन क्या घर बैठे एक कॉल लगाया और अपना मनपसंद हथियार मंगवाया जा सकता है? जी हाँ परन्तु कैसे? पढ़िए पूरी रिपोर्ट..
Home Delivery of Weapons
Home Delivery of Weapons Kuldeep Choudhary

Home Delivery of Weapons: खाने-पीने और किराने का सामान की होम डिलीवरी के बारे में सब जानते है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि घर बैठे एक कॉल लगाया और आपका मनपसंद हथियार आपके हाथ में होगा?

कुछ ऐसे ही गैर-कानूनी काम को सोशल मीडिया के जरिए अंजाम दिया जा रहा है। सोशल मीडिया पर ढेरों ग्रुप एक्टिव हो रखें हैं जो घर बैठे हथियार डिलीवर करने का दावा करते हैं। हथियार तस्कर घर बैठे हथियार उपलब्ध कराने वाले विज्ञापन बेखौफ सोशल मीडिया पर पोस्ट कर रहें हैं।

Home Delivery of Weapons
Home Delivery of WeaponsPic- Facebook
इन हथियार तस्करों ने फेसबुक पर कई ग्रुप बना रखें हैं, जिनके माध्यम से वे लोगों के सम्पर्क में आते हैं। तस्कर यहां हथियारों की फोटो पोस्ट करने के साथ अपना WhatsApp नंबर भी देते हैं। जिस पर सम्पर्क कर अपना मनपसंद हथियार (रिवॉल्वर, देशी कट्टा, पिस्तौल) बुक करा सकते हैं। 20 प्रतिशत एडवांस और शेष भुगतान हथियार डिलीवर होने के बाद किया जाता है।
Home Delivery of Weapons
Home Delivery of WeaponsPic- Facebook
ये तस्कर राजस्थान, मध्यप्रदेश,उत्तरप्रदेश व हरियाणा सहित कई राज्यों में हथियारों की Home Delivery करने का दावा करते हैं। कई ऐसे मामले भी सामने आये जिनमें तस्कर लड़कियों के नाम से फर्जी अकाउंट बना कर हथियारों बेचे जा रहें हैं।
Home Delivery of Weapons
Home Delivery of WeaponsPic- Facebook
आलम ये है कि इन पोस्ट के कमेंट में हथियारों का मोल-भाव तक हो रहा है। हैरानी की बात तो ये है कि खुलेआम कमेंट बॉक्स में हथियारों की क्वालिटी डिस्कस की जा रहीं है फिर भी ये सब कानून को नहीं दिख रहें हैं।
राजस्थान में आये दिन गैंगवार हो रहें हैं, जिससे प्रदेश में दहशत का माहौल है। लोगों में डर है कि न जाने कब, किस गैंगस्टर की गोली का शिकार हो जाएं। फिर भी पुलिस प्रशासन सुस्त नजर आ रहा है।
Home Delivery of Weapons
Rajasthan में गैंगवार का सिलसिला जारी, 7 दिन में 4 घटनाएं, पुलिस सुस्त!
Home Delivery of Weapons
Rajasthan: G Club जयपुर में फायरिंग; लारेंस गैंग ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया पर लिखा- याद रखना सबका नंबर आएगा

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com