जयपुर में महिला के OTP बताते ही खाते से निकले 99 हजार 421 रुपए,ठग ने बैंककर्मी बनकर दिया वारदात को अंजाम

ऑनलाइन ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल्स के आधार पर साइबर ठग की तलाश कर रही है।
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो
Updated on

राजधानी जयपुर में साइबर ठगी का मामला सामने आया है। जयपुर के करधनी थाना इलाके में 99 हजार 421 रूपए की ठगी मोनिका नाथावत के साथ हुई है। जैसे ही OTP नंबर बताए और सेकंड में खाते से पैसे निकल गए।

मोबाइल पर मैसेज आने पर पूछा तो शातिर ने कॉल काट दिया। यह घटना दोपहर 1.30 बजे की बताई जा रही है। फ़िलहाल करधनी थाना पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज़ कर जाँच शुरू कर दी है।

ऑनलाइन ठगी की वारदात में करधनी थाना अधिकारी ने बताया की दोपहर करीब 1:30 बजे उसके मोबाइल पर एक युवक ने कॉल किया। खुद को बैंक कर्मचारी बोलना बताया। क्रेडिट कार्ड बंद कराने के लिए पूछा। कार्ड बंद करने की कहने पर बोला मोबाइल पर आए OTP नंबर को बताए OTP नंबर बताने पर क्रेडिट कार्ड अकाउंट से 99 हजार 421 रुपए निकल गए।

थाना अधिकारी ने बताया की पीड़िता से जब मोबाइल नंबर के बारे में पूछा गया की किस नंबर से काल आया,क्या वो नंबर था। तो पीड़िता ने कहा की वह नंबर उससे डिलीट होगया है। उसको इसके बारे में कुछ नहीं पता की वह कौनसा नंबर था और क्या नंबर था। फ़िलहाल पुलिस के द्वारा काल डिटेल निकाली जा रही है। अनुसंधान किया जा रहा है।

ऑनलाइन ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया। पुलिस मोबाइल नंबर और बैंक डिटेल्स के आधार पर साइबर ठग की तलाश कर रही है।

प्रतीकात्मक फोटो
CM Ashok Gehlot : राजस्थान में आर्थिक व्यवस्था को तगड़ा झटका
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com