जयपुर में डॉ. ने महिला के साथ की छेड़छाड़,रूम में अकेला पाकर महिला का पकड़ा हाथ,मामला दर्ज

डॉक्टर के योगा इलाज के बहाने गलत हरकत का विरोध करते हुए पीड़िता वहां से आ गई, रविवार को थाने जाकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
 रात करीब पौने सात बजे डॉक्टर रमाकांत शर्मा (45) के पास इलाज के लिए गई
रात करीब पौने सात बजे डॉक्टर रमाकांत शर्मा (45) के पास इलाज के लिए गई

जयपुर में डॉक्टर ने एक महिला मरीज के साथ छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। योगा कराने के बहाने महिला से की छेड़छाड़, बस्सी के नवनीत योग मेडिकल धाम की घटना है पीड़िता की ओर से दर्ज कराया गया मुकदमा। बस्सी थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच।

डॉ. ने रुम में अकेला पाकर योगा से इलाज कराने के बहाने उससे छेड़छाड़ की। बस्सी थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया।

वही SHO भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि रेवाडी हरियाणा निवासी 33 साल की महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसको शरीर में दर्द की शिकायत रहती है। शनिवार को वह बस्सी स्थित नवनीत योग मेडिकल धाम में इलाज के लिए आई थी। रात करीब पौने सात बजे डॉक्टर रमाकांत शर्मा (45) के पास इलाज के लिए गई।

आरोप है कि रुम में अकेला पाकर डॉ. रमाकांत ने छेड़छाड़ की
आरोप है कि रुम में अकेला पाकर डॉ. रमाकांत ने छेड़छाड़ की

आरोप है कि रुम में अकेला पाकर डॉ. रमाकांत ने छेड़छाड़ की। योगा इलाज के बहाने उसके शरीर को गलत तरीके से टच किया। डॉक्टर के योगा इलाज के बहाने गलत हरकत का विरोध करते हुए पीड़िता वहां से आ गई। रविवार को थाने जाकर आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पीड़िता की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच एसआई राकेश कुमार कर रहे है।

 रात करीब पौने सात बजे डॉक्टर रमाकांत शर्मा (45) के पास इलाज के लिए गई
महिलाओ में भय अपराधियों की मौज, राजस्थान रेप में नंबर वन, 5 फीसदी मामलो में ही हुई सजा

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com