बहन के सामने भाई के सिर पर मारी तलवार, पेट में घुसा दी लोहे की रॉड, मछली चोरी का आरोप लगाकर पिता के साथ भी की मारपीट

छत्तीसगढ़ के रायपुर की बजरंग नगर भीमसेन सोसायटी के एक युवक पर उसी मोहल्ले के युवकों ने तलवार और रॉड से हमला कर दिया। बहन के सामने मोहल्ले के लोगों ने भाई बॉबी ठाकुर के सिर व सीने पर तलवार से वार कर दिया। उसके पेट में लोहे की रॉड डाली गई थी। युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
Photo | Amar Ujala
Photo | Amar Ujala
Updated on

डेस्क न्यूज़- छत्तीसगढ़ के रायपुर की बजरंग नगर भीमसेन सोसायटी के एक युवक पर उसी मोहल्ले के युवकों ने तलवार और रॉड से हमला कर दिया। बहन के सामने मोहल्ले के लोगों ने भाई बॉबी ठाकुर के सिर व सीने पर तलवार से वार कर दिया। उसके पेट में लोहे की रॉड डाली गई थी। युवक जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। आजाद चौक थाना पुलिस ने हमलावर शुभम साहू और आशु पंचे के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। पुलिस हिरासत में लिए गए आरोपित के कुछ साथियों से पूछताछ कर रही है।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

जान से मारने की कोशिश

घायल युवक बॉबी ठाकुर की बहन हेमलता ने कहा, 'भाई की हालत बहुत खराब है। वह नहीं बचेगा। रोती हुई बहन ने बताया कि मोहल्ले के उन बदमाशों ने मेरी आंखों के सामने उसे घेर लिया और उसकी पिटाई कर दी। दरअसल, 4 जुलाई को मेरे पिता पर हुए हमले के सिलसिले में हमने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। वे हम पर केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। शुक्रवार की रात मेरा भाई बॉबी ठाकुर पैदल आ रहा था। मैं चौक पर खड़ी थी। उसी समय शुभम साहू और आशु पंचे दोनों का मेरे भाई से झगड़ा हो गया और उसे जान से मारने की कोशिश की।'

इस बात हुआ विवाद

हेमलता ने कहा, आरोपी कह रहे थे कि तुम्हारी बहन ने थाने में रिपोर्ट कर दी है। उसे वापस नहीं लेगी तो हम तुझे मार देंगे। जब मेरे भाई ने भी रिपोर्ट वापस लेने से मना कर दिया तो शुभम साहू ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से वार कर दिया। तब तक आशु पांचवी तलवार लेकर आ गया और बॉबी के सीने और पेट में वार कर दिया। स्नैच में तलवार बॉबी के सिर में लगी और वह लहूलुहान हो गया। मैं चिल्लाने लगी तो शुभम साहू और आशु पंचे भाग गए। इसके बाद सभी ने परिवार वालों के साथ बॉबी को कार के जरिए अंबेडकर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज चल रहा है।

मछली चोरी के कारण हुआ विवाद

हेमलता ने बताया कि यह सारा विवाद मछली चोरी के मामले से जुड़ा है. 4 जुलाई को मेरे पिता होशियार सिंह ठाकुर को शुभम साहू के स्थानीय निवासियों, आशु पंचे और उनके साथियों सुमित गोस्वामी और पवन गोस्वामी ने एक साथ पीटा था। इन युवकों ने मिलकर मेरे पिता को घेर लिया और उन्हें तब तक पीटते रहे जब तक वह बेहोश होकर जमीन पर नहीं गिर गए। स्कूटी के सिर पर लकड़ी के भारी टुकड़े से कई बार वार किया गया। कुछ दिन पहले मेरे पिता ने यहां के मछुआरों से कहा था कि शुभम और उसके साथी उनकी कई किलो मछली चुराकर बेचते हैं। उन्होंने मेरे पिता और परिवार पर सिर्फ इसलिए हमला किया है क्योंकि वे चोरी करते पकड़े गए थे।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com