जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर दो यात्रियों से 956 ग्राम तस्करी का सोना बरामद किया गया है। एक यात्री ने लोअर में तो दूसरे ने अंडरवियर में सोना छुपा रखा था। इसकी कीमत करीब 56 लाख रुपए बताई जा रही है।
कस्टम ऑफिसर ने बताया- पहली कार्रवाई में शारजाह से जयपुर आई फ्लाइट जी 9435 में की गई। इसके पैसेंजर के पास से 380 ग्राम गोल्ड मिला। इसकी बाजार कीमत लगभग 22 लाख 23 हजार रुपए है। यह गोल्ड आरोपी के द्वारा पेस्ट में रूप में लाया गया था। जो पेंट की निचले हिस्से में छुपा कर लाया था। पूछताछ के दौरान पहले तो पैसेंजर ने गोल्ड होने की बात से इनकार किया। जैसे ही पैसेंजर का एक्स-रे किया गया तो गोल्ड की 2 लेयर उसकी पेंट की मोहरी के पास मिली। सर्च के बाद कस्टम अधिकारियों ने गोल्ड को बरामद कर लिया।
दूसरी कार्रवाई देर रात रियाद से शारजाह होते हुए जयपुर आई फ्लाइट में की गई। फ्लाइट में बैठे पैसेंजर के पास से एक कस्टम अधिकारियों ने 576 ग्राम सोना बरामद किया। इस सोने की बाजार कीमत करीब 33 लाख 69 हजार 600 रुपए बताई जा रही है। यह पैसेंजर सिलिकॉन रबर के दो कैप्सूल में गोल्ड छुपा कर ला रहा था। सर्च के दौरान यह दोनों ही कैप्सूल पैसेंजर की अंडरगार्मेंट में मिले।