Jaipur – साइबर अपराध के झांसे में आया युवक,

पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार रांवका निवासी श्रीजी नगर दुर्गापुरा ने मामला दर्ज करवाया था
Jaipur – साइबर अपराध के झांसे में आया युवक,
Updated on

न्यूज –  जवाहर सर्किल थाना इलाके में ठगों ने मोबाइल पर लिंक भेजकर खाते से निकाले एक लाख 38 हजार रुपये।

पुलिस के अनुसार प्रदीप कुमार रांवका निवासी श्रीजी नगर दुर्गापुरा ने मामला दर्ज करवाया था कि 20 अप्रैल की शाम को उसके मोबाइल पर एक अज्ञात व्यक्ति का फोन आया, जिसने खुद को जिओ फाइबर कनेक्शन का कर्मचारी बताते हुए कई ऑफर देते हुए उसे बातों में फंसाया।

इसके लिए उसने पीडित को मोबाइल पर एक लिंक भेजा और 198 रुपये रजिस्ट्रेशन के नाम दिए गए लिंग में अपनी सारी डिटेल भरने को कहा।

इस पर पीड़ित प्रदीप कुमार उसकी बातों में आ गया और लिंक पर क्लिक कर अपनी पूरी डिटेल भर दी और चंद मिनट बाद पीड़ित के अकाउंट से एक लाख 38 हजार रुपये साफ हो गए।

जांच अधिकारी एसआई उर्मिला ने बताया कि पीडित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मोबाइल नम्बरो के आधार पर ठगों के बारे में जांच पडताल की जा रही है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com