जयपुर – टोंक में डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक और डेढ़ साल की बेटी की मौत

बाइक चालक की पत्नी हुई घायल, अस्पताल में उपचार जारी
जयपुर – टोंक में डंपर की चपेट में आने से बाइक सवार युवक और डेढ़ साल की बेटी की मौत

डेस्क न्यूज़ टोंक जिले के निवाई कस्बे में बुधवार को बजरी के एक डंपर ने बाइक सवार व्यक्ति और उनकी डेढ़ साल की बेटी को कुचल दिया। इससे पितापुत्री की घटनास्थल पर मौत हो गई। वहीं, हादसे में बाइक पर सवार मृतक की पत्नी घायल है। उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

पुलिस ने बताया कि हादसे में नला गांव निवासी रामजस बैरवा (28) और उनकी डेढ़ वर्षीय बेटी अर्पिता की मौत हो गई। पत्नी आरती घायल हो गईं। हादसा दोपहर करीब 12 बजे हुआ। हादसे के बाद सैंकड़ों की संख्या में घटनास्थल पर लोग इकट्‌ठा हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस को भीड़ ने शवों को नहीं उठाने दिया। वह शवों को लेकर धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि पुलिस की मिलीभगत से बजरी के डंपर घूमते हैं। इसकी वजह से सड़क हादसे होते रहते हैं।

इस बीच निवाई एसडीएम जेपी बैरवा और सीओ अंजुम कायल भी घटनास्थल पर पहुंचे। दोनों अफसरों ने विरोध कर रहे ग्रामीण को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान गुस्साई भीड़ ने एसडीएम की गाड़ी पर पथराव और तोड़फोड़ कर दी। इसमें एसडीएम बैरवा तो पुलिस की सुरक्षा में दूर चले गए। लेकिन उनके ड्राइवर को चोट गई। पथराव से वहां अफरातफरी का माहौल हो गया। बाद में हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को खदेड़ा। इसके बाद दोनों शवों को निवाई के अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया गया। 

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com