जयपुर के चार दीवारी में मंदिर और मस्जिद का मुद्दा गर्माता जा रहा है। कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर मंदिर के ऊपर मस्जिद को लेकर कई वीडियो वायरल हुए। वीडियो वायरल होने के बाद कई हिन्दू संगठन के लोग भी वहा विरोध करने पहुंच गए मामला तूल पकड़ते देख पुलिस ने कार्रवाई भी की लेकिन मौजूदा स्थिति को देखते हुए जयपुर पुलिस कमिशनर आनंद श्रीवास्तव ने कहा जहां मंदिर है वहा मंदिर ही रहेगा यदि किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
वही श्रीवास्तव ने कहा मंदिर परिसर का स्वरूप भी पहले जैसा ही है। मंदिर पुजारी सत्य देव ने कहा कि लक्ष्मीनारायण मंदिर के बाहर श्रीविचित्रेश्वरजी शिव मंदिर है और इस मंदिर में भी भगवान की नियमित पूजा होती है।
एडिशनल डीसीपी सुमन चौधरी ने बताया कि 31 जनवरी को बड़ी चौपड़ स्थित लक्ष्मीनारायणजी मंदिर में अन्य धार्मिक स्थल बनाने का भ्रामक प्रचार कर वीडियो बनाने के मामले में भारत शर्मा सहित 9 लोगों को नामजद कर प्रकरण दर्ज किया गया है। इन लोगों ने वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर माहौल बिगाडऩे का प्रयास किया। इस संबंध में गुरुवार को मूलत: अलवर के मालाखेड़ा हाल खेजड़ों का रास्ता निवासी नीरंजन शर्मा और अजमेर रोड स्थित कमला नेहरू नगर निवासी गौरव टेकवानी को गिरफ्तार किया है। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।
धरोहर बचाओ समिति के संरक्षक एडवोकेट भारत शर्मा ने ध्वजा लगाने की मांग की है।
मंदिर के एक कोने में शिवपरिवार की मूर्ति स्थापित है, जिसके शिखर पर कुछ समय से अन्य धर्म के लोगों ने धार्मिक स्थल का रूप दे दिया। प्रशासन से मांग है कि उनकी निगरानी में एक मार्च तक महाशिवरात्रि तक पचरंगी ध्वजा यहां लगवाए, ताकि धार्मिक भावनाएं आहत न हो
Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube