जयपुर: WhatsApp ग्रुप में शिवलिंग को लेकर की आपत्तिजनक पोस्ट,पुलिस ने अपराध मान दर्ज किया मामला

मामला में मानसरोवर शिप्रा पथ थाना पुलिस ने अधिवक्ता अब्दुल मुगनी के खिलाफ FIR दर्ज की है
साम्प्रदायिक भावना आहत करने के बाद ग्रुप में छिड़ी जंग
साम्प्रदायिक भावना आहत करने के बाद ग्रुप में छिड़ी जंग
Updated on

राजधानी जयपुर में आपत्तिजनक पोस्ट WhatsApp ग्रुप में डालने से जुड़ा प्रकरण सामने आया है। मामला में मानसरोवर शिप्रा पथ थाना पुलिस ने अधिवक्ता अब्दुल मुगनी के खिलाफ FIR दर्ज की है। WhatsApp ग्रुप के ही साथी अधिवक्ता मिनार्क जैन और तरूण रावत ने आज मुकदमा दर्ज कराया है।

पुलिस ने की FIR दर्ज
पुलिस ने की FIR दर्ज

अधिवक्ता अब्दुल मुगनी...ने 17 मई को WhatsApp ग्रुप के अंदर जारी किया था बयान,बयान में कहा की फ्रिज में रखी पानी की बोतल जमकर बन गया शिवलिंग,फ्रिज पर किसी का दावा करने और घर खुदवाने जैसी बात कही। उसके बाद अधिवक्ता ने शिप्रा पथ थाना पहुंचकर मामला दर्ज कराया। परिवाद में साम्प्रदायिक माहौल ख़राब करने का लगाया आरोप,पुलिस ने IPC की धारा 153ए और 295ए में अपराध माना है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com