जयपुर: तीन गाड़ी भरकर आये बदमाशों ने होटल में की तोड़-फोड़,पैसे के लेनदेन को लेकर हुई थी बहस

हथियारों से लैस होकर उपद्रव करने आए यह सभी बदमाश हरियाणा नंबर की तीन गाड़ियों में आए थे
 ना पुलिस का डर है ना कोई खौफ अपने दबंग और अधिक संख्ये के बाहुबल से वारदात को अंजाम दे रहे है
ना पुलिस का डर है ना कोई खौफ अपने दबंग और अधिक संख्ये के बाहुबल से वारदात को अंजाम दे रहे है

राजधानी जयपुर में अपराधी बिना किसी डर के अपराध कर रहे है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद है की होटल में घुसकर तोड़फोड़ और मारपीट की मामला जयपुर के मानसरोवर थाना इलाके का है। देर रात होटल में जमकर तोड़फोड़ की गई। लाठी डंडे,सरियों को आप cctv में देख सकते है। आखिर किस तरह दबंग बदमाशों को ना पुलिस का डर है ना कोई खौफ अपने दबंग और अधिक संख्ये के बाहुबल से वारदात को अंजाम दे रहे है।

घटना की जानकारी देते हुए मानसरोवर ACP चिरंजी लाल चर्ग ने बताया की मानसरोवर थाना इलाके के होटल यश मेरिडियन में देर रात 12 बदमाशों ने हमला कर दिया। इन्होंने पहले होटल पर पत्थर फेंके। फिर अंदर घुसकर गाड़ियों में तोड़फोड़ की। इन्हें रोकने आए होटल स्टाफ के साथ जमकर मारपीट की गई है। हथियारों से लैस होकर उपद्रव करने आए यह सभी बदमाश हरियाणा नंबर की तीन गाड़ियों में आए थे।

जिन गाड़ियों में युवक आए वह गाड़ियां हरियाणा नंबर की है। साथ ही उस पर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रत्याशी की फोटो लगी हैं
जिन गाड़ियों में युवक आए वह गाड़ियां हरियाणा नंबर की है। साथ ही उस पर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रत्याशी की फोटो लगी हैं

होटल मैनेजर ने इस संबंध में मानसरोवर थाने में युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना की जानकारी मिलने पर मानसरोवर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों को देखा। जिस में साफ दिखाई दे रहा है कि जिन गाड़ियों में युवक आए वह गाड़ियां हरियाणा नंबर की है। साथ ही उस पर राजस्थान विश्वविद्यालय में प्रत्याशी की फोटो लगी हैं। फ़िलहाल मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है। जिस गाड़ी पर पोस्टर लगा था उस शख्स से भी काल कर पुछा गया लेकिन फ़िलहाल पुलिस को अपराधियों की खास जानकारी हासिल नहीं हुई है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com