जयपुर में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे है। त्योहारी सीजन का मौका पाकर सूने मकानों पर धावा बोल दिया। जयपुर के कई इलाको में चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरों ने मौका पाकर कई सूने मकानों से मोटी रकम साफ़ की है।
कई जगहों से case, गहने,चोरी होना सामने आया है।
प्रताप नगर, मुरलीपुरा, वैशाली नगर और करधनी थाने में पीड़ितों ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज करवाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस ने बताया कि सेक्टर-23 प्रताप नगर निवासी सतीश कुमार ने प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। दिन-दहाड़े चोरों ने सूने मकान को निशाना बनाया। मेन गेट का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे। अलमारी के लॉकर में रखे 20 तोला सोने के गहने और 2.50 लाख रुपए चोरी कर ले गए।
मुरलीपुरा थाने में दाधिची नगर निवासी मनोज कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उसकी पत्नी और बच्चे गांव गए हुए है। गुरुवार सुबह वह अपने ऑफिस चला गया। दिन-दहाड़े चोर मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे। अलमारी में रखी सोने की दो अंगुठी, चेन व टॉप्स और 4.50 लाख रुपए चोरी कर ले गए।
चोरी की तीसरी वारदात वैशाली नगर के ई-ब्लॉक निवासी पीयूष गुप्ता के यहां हुई। 8 अगस्त की रात करीब 11:30 बजे उनके मामा की डेथ पर परिवार कासंगज यूपी गया था। सूना मकान पाकर चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। ताले तोड़कर घुसे चोर सोने के 2 हार, 12 नथ, 12 कांटे, 3 चेन साथ लोकेट, अंगुठी, 8 चुड़ियां, इयरिंग, चांदी की 4 जोड़ी पायजेब, चांदी के 9 सिक्के और 2 लाख कैश चोरी कर ले गए।
करधनी इलाके में गणेश नगर निवारू रोड निवासी रामप्रताप सिंह के यहां चोरी हुई। अलमारी में रखे सोने-चांदी के गहने, थाइलैण्ड की 47 हजार करेंसी और 3 लाख रुपए कैश चोरी कर ले गए। वापस लौटने पर पीड़ितों को चोरी का पता चला। पुलिस ने मौके से सबूत जुटाए है। पुलिस वारदातस्थल के आसपास लगे CCTV फुटेजों को खंगालने के साथ चोरों की तलाश कर रही है।