बिजली कनेक्शन काटने का झांसा देकर बुजुर्ग से ठगी की गयी मामले में दो साइबर ठगों ने बुजुर्ग से 5 लाख रुपए ठगे, जाँच अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की 75 वर्षीय गौतम राज सिंघवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। 17 अक्टूम्बर को बिजली का बिल जमा कराने को लेकर एक मेसेज आया था।
जिसमे लिखा था की यदि आप बिल जमा नहीं कराएंगे तो बिजली का कनेक्शन काट दिया जाएगा। मेसज आने के कुछ समय पश्चात ही बुजुर्ग आदमी के पास एक unknown नंबर से काल आता है। call पर बुजुर्ग व्यक्ति से ऊँची आवाज में बात करते हुए caller ने कहा की आज बिजली का बिल जमा नहीं कराया तो रात को कनेक्शन काट दिया जायेगा।
वॉट्सऐप पर भेजे मैसेज में ANY DESK REMOTE DESKTO का लिंक भेजकर क्लिक करने की लिखा था। क्लिक करने के बाद आए OTP को मांगा गया। OTP बताने के करीब 2 घंटे बाद उसके बैंक अकाउंट से 5 लाख रुपए कट गए। मोबाइल पर रुपए कटने का मैसेज मिलने का पता चलने पर ऑनलाइन ठगी का पता चला। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की। पुलिस मोबाइल नंबरों के आधार पर शातिर साइबर ठग की तलाश कर रही है।