जयपुर: ठग ने विदेश में मेडिकल पढाई के नाम पर 8 लाख 60 हजार ठगे

वही आरोपी अतुल ने DAVAO मेडिकल एजुकेशन नाम से अमेरिका में ऑफिस होना बताया जिससे पीड़ित आरोपी के झांसे में आगये
आरोपी अतुल का करियर काउंसलिंग का ऑफिस भीलवाड़ा में स्थित है
आरोपी अतुल का करियर काउंसलिंग का ऑफिस भीलवाड़ा में स्थित है
Updated on

राजधानी जयपुर में विदेश में मेडिकल पढाई के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। करियर काउंसलिंग सेंटर ने की 8 लाख 60 हजार की ठगी की है। वही आरोपी ने छात्र के सभी ओरिजिनल दस्तावेज भी रख लिये, छात्र विनायक नागर के साथ की गयी, ठगी में छात्र के पिता रघुवीर नागर ने बजाज नगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया, बजाज नगर पुलिस कर रही है मामले की जांच।

मामले में बजाज नगर थाने के अनुसंधान अधिकारी देवी शाय ने बताया की आरोपी अतुल बापना के खिलाफ 8 लाख 60 हजार का धोखाधड़ी का मामला दर्ज हुआ है। आरोपी अतुल का करियर काउंसलिंग का ऑफिस भीलवाड़ा में स्थित है। पीड़ित से मोटी रकम लेकर अमेरिका में एडमिशन दिलाने जेसी बातबात करके पैसे ऐंठ लिए। वही आरोपी अतुल ने DAVAO मेडिकल एजुकेशन नाम से अमेरिका में ऑफिस होना बताया जिससे पीड़ित आरोपी के झांसे में आगये और धोखाधड़ी के शिकार होगये। फ़िलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com