जयपुर – कानोता में हुए ब्लाइंड मर्डर में दो आरोपी गिरफ्तार

हाथ , पैर और सिर कुचल कर की थी हत्या
जयपुर – कानोता में हुए ब्लाइंड मर्डर में दो आरोपी गिरफ्तार

 डेस्क  न्यूज़  – जयपुर कानोता क्षेत्र में 6 दिन पहले कानोता डैम की पाल के पास जे डी आवास योजना समूल मई एक युवक का सर पत्थर से कुचलकल और उसके हाथ पैर तोड़कर उसकी हत्या करने वाले आरोपियों को कानोता पुलिस गिरफ्तार कर लिया है|

अज्ञात मृतक की पहचान और हत्त्यारो की तलाश लिए  जयपुर पुलिस आयुक्त श्री आनंद श्रीवास्तव , श्री अशोक कुमार गुप्ता और पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व राहुल जैन के निर्देशन में टीम गठित की गई |

गठित टीम के द्वारा कई प्रयास किये गए , मृतक की पहचान और वारिशान की तलाश हेतु टीम द्वारा आसपास के क्षेत्र में पम्पलेट छपवाकर अखबारों में दिए गए और सार्वजनिक स्थानों पर भी लगाए गए | अखबारों में मृतक की पहचान हेतु बार बार खबर प्रकाशित करवाई गयी | आस पास के क्षेत्र  की सीसीटीवी फुटेज चेक की गयी | तकनिकी माध्यम और आसूचना संकलित कर अज्ञात मृतक की पहचान और आरोपियों की तलालश हेतु प्रयाश किये गए |

इन प्रयासों आधार पर हेड कोन्स्तब्ले श्री सुरेंद्र पाल सिंह को मुखबिर से सुचना मिली की बाबू का टीबा थाना रामगंज जयपुर निवासी असरफ उर्फ़ हिप्पा पुत्र अल्ताफ 27 नवम्बर की श्याम लगभग 7 :30 बजे टीपी नगर चौराहे पर सुरेश कुमार मित्तल उर्फ़ सन्नू  चाचा और अशरव उर्फ़ चकरी जो की एक सट्टेबाज है के साथ शारब पीते हुए देखा गया था | उसके बाद से अशरव उर्फ़ हिप्पा लापता है | हप्पा का हुलिया मृतक जैसा है , इस सुचना के बाद मृतक के पिता को मृतक की फोटो और शक दिखाया | इस पर पिता अल्ताफ नए शिनाख्त करते हुए अपने बेटे की पहचान की और उसके बाद पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौंप  दिया|

फिर हत्या के आरोपियों के लिए गठित टीम ने अशरव उर्फ़ चकरी  और सुरेश मित्तल उर्फ़ सन्नू  चाचा को गिरफ्तार कर बारीकी से पूछताझ  की गयी | पूछताझ  में सामने आया की दोनों  सट्टे का काम करते थे | उन्होंने बताया की मृतक अशरव हमे ब्लैकमेल करके हर माह 5  से 7 हज़ार रुपए वसूलता था |

आये दिन पुलिस में  शिकायत करके पकड़वा देता था | अभी हाल ही में सुरेश मित्तल की बेटी की शादी थी और शादी के 4 -5  दिन बाद ही अशरफ  ने  ट्रांसपोर्ट नगर ठाणे मई सुचना देकर सुरेश कुमार उर्फ़ सन्नू  चाचा को पकड़वा दिया था | इस बात से सुरेश मित्तल उर्फ़ सन्नू चाचा का दिमागी संतुलन बिगड़ गया और उसने  अपने  पार्टनर अशरफ उर्फ़ चकरी के साथ मिलकर मृतक अशरफ़ उर्फ़ हिप्पा को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की   प्लानिंग अनुसार आरोपी अशरफ़ उर्फ़   चकरी  नए मृतक अशरफ़ को फ़ोन करके टीपी नगर बुलाया, वहाँ  पर योजना के मुताबिक साथ में  बैठकर मृतक अशरफ को शराब पिलाई फिर दोनों  वहाँ  से  अशरफ की स्कूटी  से  कचरा  प्लांट सुमेल रोड पर गए तथा  वहाँ  पर मृतक अशरफ को दोबारा शराब पिलाई जहाँ  मृतक अशरफ अधिक नशे में  हो

गया | फिर वहाँ  से दोनों आरोपी सुरेश मित्तल उर्फ़ सन्नू चाचा तथा अशरफ उर्फ़ चकरी  मृतक अशरफ उर्फ़ हिप्पा को स्कूटी पर बिठाकर कानोता बांध के पास सूनसान  एरिया में गए तथा योजना के मुताबिक लोहे के सरिये और पथ्तर से उसके सिर    अन्य हिस्सों पर वार कर उसकी हत्या कर दी  और फरार हो गए |

गिरफ्तार किये गए अपराधियों का विवरण  :-

1 . अशरफ उर्फ़ चकरी पुत्र श्री मेहबूब खान उम्र  34  साल जाती मुसलमान निवासी माकन नंबर              74 , मतदाता नगर पुलिस थाना टीपी नगर जयपुर पूर्व |

2 . सुरेश मित्तल उर्फ़ सन्नू पुत्र श्री किरोड़ीलाल उम्र 55  साल जाती बनिया  निवासी प्लाट नंबर           01 गोविन्द नगर , हनुमान बगीची के सामने जामडोली थाना कानोता जयपुर |

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com