जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, लश्कर के टॉप कमांडर सहित दो आतंकी ढेर

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर इशफाक डार उर्फ ​अबू अकरम भी शामिल है।
जम्मू-कश्मीर: शोपियां में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, लश्कर के टॉप कमांडर सहित दो आतंकी ढेर
Updated on

डेस्क न्यूज़- दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मुठभेड़ के दौरान दो आतंकवादी मारे गए हैं। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर इशफाक डार उर्फ ​अबू अकरम भी शामिल है। अकरम चार साल से कश्मीर घाटी में सक्रिय था। आपको बता दें कि मुठभेड़ कल शुरू हुई थी जिसमें बताया गया था कि लश्कर के एक टॉप कमांडर समेत दो आतंकियों को घेर लिया गया। सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी थी ताकि अंधेरे का फायदा उठाकर आतंकी भाग न सकें।

घेराबंदी देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी

इससे पहले पुलिस ने बताया था कि जिले के चक-ए-सादिक खान इलाके में आतंकियों की हरकत के बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई थी। शुरुआत में आतंकियों से संपर्क नहीं हो सका, इसलिए घर-घर जाकर तलाशी शुरू की गई। घेरा कसता देख छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी। पहले तो सुरक्षाबलों ने उन्हें सरेंडर करने को कहा, लेकिन वे फायरिंग करते रहे।


इसी दौरान फायरिंग करते हुए उसने सुरक्षा घेरा तोड़कर भागने का प्रयास किया। उन्हें रोकने के लिए जवाबी फायरिंग के साथ मुठभेड़ शुरू हुई। कुछ ही देर में लश्कर के टॉप कमांडर अकरम समेत सुरक्षाबलों की ओर से दो आतंकियों को गोलियों का निशाना बनाया गया। कश्मीर के आईजीपी विजय कुमार ने देर रात इसकी पुष्टि की।

पिछले हफ्ते भी कई आतंकियों का सफाया किया था

पिछले हफ्ते भी घाटी में सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकियों समेत कई आतंकियों का सफाया किया है। गौरतलब है कि सेना और सुरक्षाबलों की कार्रवाई से आतंकियों में दहशत का माहौल है। सेना और सुरक्षा बल आतंकियों को सरेंडर करने के लिए मनाने के बाद ही उन्हें निशाना बना रहे हैं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com