JDU विधायक के करीबी रिश्तेदार को बदमाशों ने दौड़ाकर गोलियों से भुना

बिहार के गोपालगंज जिले में अपराधियों ने जनता दल यूनिाइटेड के विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के करीबी की गोली मारकर हत्या कर दी।
JDU विधायक के करीबी रिश्तेदार को बदमाशों ने दौड़ाकर गोलियों से भुना

न्यूज़- बिहार के गोपालगंज जिले में अपराधियों ने जनता दल यूनिाइटेड के विधायक अमरेन्द्र कुमार पाण्डेय के करीबी की गोली मारकर हत्या कर दी। बता दें कि मृतक ठेकेदारी का काम करता था। घटना उचकागांव थाना क्षेत्र के बरवा मठिया गांव की है। मृतक की पहचान शम्भू मिश्रा के रूप में हुई है, जो कटेया के बभनी गांव के रहने वाले थे। वहीं इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि शंभू मिश्रा पिछले दस साल से मठिया पर रह रहे थे।

प्रतिदिन की तरह वह शनिवार की सुबह मठिया के सामने सामुदायिक भवन में कसरत कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली लगते ही जैसे शंभू मिश्रा भागने लगे तो अपराधियों ने उन्हें दौड़ाकर और कई राउंड गोली मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के काफी देर बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बताया जा रहा है कि शंभू मिश्रा जेडीयू विधायक पप्पू पाण्डेय के काफी करीबी थे। वे ठेकेदारी भी करते थे।

शम्भू मिश्रा काफी लंबे समय तक पप्पू पाण्डेय के बड़े भाई सतीश पाण्डेय के साथ रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, बाइक सवार दोनों अपराधी शार्प शूटर थे, जो मीरगंज की तरफ से आये थे। वहीं हथुआ एसडीपीओ सहित कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी है और मामले की छानबीन कर रही है। उचकागांव के प्रभारी थानाध्यक्ष कृष्णा कुमार ने कहा कि मृतक का नाम शम्भू मिश्रा है। वे कटेया के बभनी गांव के रहने वाले थे। यहां वे कई साल से मठ पर रह रहे थे।

साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आज सुबह वे अपना काम कर रहे थे। तभी अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। उनकी मौत सदर अस्पताल में लाने के दौरान हुई है। वहीं, मृतक शम्भू मिश्रा के साथ रह रहे चशमदीद अतुल उपाध्याय ने बताया कि वे कसरत कर रहे थे। तभी एक बाइक पर सवार दो नकाबपोश अपराधी आये। अपराधियों ने ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग की, जिसमे शम्भू मिश्रा के सिर और सिने में कई गोली लगीं। गोली लगते ही उनकी मौत हो गयी।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com