उधारी के रुपए लेने घर बुलाकर व्यापारी से मारपीट: आरोपी दंपती ने मांगी 70 लाख की फिरौती, न देने पर दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी

बाड़मेर शहर के व्यवसायी को 2 लाख रुपये कर्ज के रूप में देने के लिए उसे घर पर बुलाकर बंधक बना लिया। बंधक व्यापारी के परिवार से 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी। इस पर कारोबारी के भाई ने रविवार की रात सदर पुलिस को रिपोर्ट दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है।
Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar
Updated on

डेस्क न्यूज़- बाड़मेर शहर के व्यवसायी को 2 लाख रुपये कर्ज के रूप में देने के लिए उसे घर पर बुलाकर बंधक बना लिया। बंधक व्यापारी के परिवार से 70 लाख की फिरौती मांगी गई थी। इस पर कारोबारी के भाई ने रविवार की रात सदर पुलिस को रिपोर्ट दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अलग-अलग टीमें बनाकर आरोपी व उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। व्यापारी से मारपीट ।

घर बुलाकर बंधन बनाया

दरअसल, रविवार को बाड़मेर स्टेशन रोड निवासी मनोज कुमार पुत्र दाऊलाल ने सदर पुलिस को रिपोर्ट दी कि मेरा भाई घनश्याम रामदेरिया हॉल बलदेव नगर निवासी हीराराम से दो लाख रुपये की मांग कर रहा है। व्यापारी घनश्याम के पास हीराराम का फोन आया और कहा कि दो लाख रुपये लेने घर आ जाओ। इस पर व्यवसायी घनश्याम मोटरसाइकिल से बलदेव नगर हीराराम के घर गया। वहां हीराराम और उसकी पत्नी ने व्यापारी की पिटाई की और उसे बंधक बना लिया।

दुष्कर्म के केस में फंसाने की धमकी

आरोपी हीराराम ने घनश्याम को छोड़ने के एवज में पीड़िता के परिवार से 70 लाख रुपये की फिरौती मांगी और पैसे न देने पर जान से मारने और दुष्कर्म के झूठे मामले में फंसाने की धमकी भी दी। इस पर पीड़ित मनोज कुमार ने 30 लाख रुपये देने की हां भर दी थी। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर कारोबारी घनश्याम को आरोपी हीराराम और उसकी पत्नी से छुड़ाने के लिए अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं और दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है।

ऐसे पुलिस ने आरोपी को दबोचा

मनोज कुमार के पास हीराराम का फोन आया कि तीस लाख रुपये लेकर पंजाब नेशनल बैंक के सामने आए तो भाई को छोड़ देंगे नहीं तो भाई के खिलाफ रेप का केस कराकर फंसाया जाएगा। पीड़ित मनोज पुलिस की टीम के साथ पंजाब नेशनल बैंक पहुंचा, जहां आरोपी हीराराम बंधक घनश्याम की मोटरसाइकिल लेकर खड़ा था। इस पर पुलिस ने पीड़ित मनोज कुमार के इशारा करने पर आरोपी हीराराम को वहीं पकड़ लिया और घनश्याम के बारे में पूछने पर उसे रामनगर बताया, इस पर पुलिस टीम ने बंधक घनश्याम को उसके घर से छुड़ाया। इस दौरान हीराराम की पत्नी भी घर में मौजूद थीं।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com