Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

फौजी और व्यापारी एक ही लुटेरी दुल्हन का बने शिकार, सुंदर फोटो दिखाकर व्यवसायी को फंसाया, फिर बदनाम करने की धमकी दी

महिला के द्वारा ठगी की खबर और उसकी फोटो देखकर सीकर का वह पीड़ित दूसरे पीड़ित फौजी से मिलने जयपुर पहुंच गया। फिर लुटेरी दुल्हन के पहले के कारनामे सामने आए। सीकर के पीड़ित की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
Published on

डेस्क न्यूज़- दो बच्चों के पिता व सेवानिवृत्त सिपाही को लूट कर भागी दुल्हन की एक और हरकत सामने आई है। मामला सीकर का है। सिपाही को ठगने से पहले इस महिला ने सीकर के एक किराना व्यापारी को प्यार के जाल में फंसाया था। उसकी उम्र उसे 30 साल बताई गई थी। युवती के परिजनों ने सगाई में कीमती सामान लेकर शादी से इंकार कर दिया था। बाद में बदनाम करने की धमकी देने लगे। खुद की इज्जत बचाने के लिए व्यापारी ने चुप रहना ही बेहतर समझा। महिला के द्वारा ठगी की खबर और उसकी फोटो देखकर सीकर का वह पीड़ित दूसरे पीड़ित फौजी से मिलने जयपुर पहुंच गया। फिर लुटेरी दुल्हन के पहले के कारनामे सामने आए। सीकर के पीड़ित की ओर से पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। दूसरे पीड़ित सिपाही का कहना है कि महिला की उम्र 30 साल से ज्यादा है।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

सीकर के युवक के ऐसे फसाया जाल में

सीकर में रहने वाले युवक की किराना की दुकान है। घरवाले उसकी शादी के लिए किसी अच्छी लड़की की तलाश में थे। तभी खंडेला में कार्यरत एक नर्स पीड़ित की मां के संपर्क में आई। बातचीत में उसनें कहा कि एक अच्छी लड़की उसकी नजर में हैं। इसके बाद कुछ फोटो दिखाकर मुलाकात करवाई।

पीड़ित युवक का आरोप है कि लड़की ने अपना नाम रेखा बताया। उसने कहा कि वह जयपुर में अकेली रहती है। युवक से करीब आठ साल बड़ी लड़की ने भी अपनी उम्र कम बताई। इसके बाद कुछ दिनों की बातचीत में खूबसूरत तस्वीरें भेजकर नजदीकियां बढ़ा दीं। लड़की ने कहा कि मुझे दूसरी जाति में शादी करने में कोई समस्या नहीं है। बस लड़का अच्छा और सभ्य होना चाहिए। फिर मई-जून 2020 में घरवालों ने लड़की को अपने घर बुलाया और युवक से सगाई कर ली। तब युवक के परिवार ने लड़की को नकद और जेवर समेत अन्य कीमती उपहार दिए।

संपत्ति बेचकर जयपुर शिफ्ट होने का दबाव बनाया

सगाई के बाद शातिर युवती पीड़ित युवक पर सीकर में अपनी संपत्ति बेचकर जयपुर में बसने का दबाव बनाने लगी। वह अपनी बहनों के खिलाफ बात करने लगा। एक बार लड़के को भी गुमराह किया गया था। तभी युवती की बातों पर युवक के चाचा को शक हुआ। ऐसे में अक्टूबर 2020 में होने वाली शादी को मना कर दिया गया। इसके बाद युवती युवक को बदनाम करने की धमकी देने लगी। उसने रेप का केस दर्ज करने और सामान हड़पने की धमकी भी दी। बदनामी के डर से पूरा परिवार डर गया और थानें तक भी नही गया।

जयपुर के एक सिपाही से शादी की तो तीसरे दिन जेवर लेकर कर भाग गई

रेखा नाम की लड़की ने इसी साल अप्रैल में जयपुर के हरमाड़ा में रहने वाले रिटायर्ड सिपाही रामदयाल से शादी की थी, फिर बच्चों को पीट-पीटकर शादी के तीसरे दिन कीमती सामान लेकर भाग गई। फौजी रामदयाल की शादी भी दलाल श्यामसुंदर ने करवाई थी। पत्नी की कैंसर से मौत के बाद दो बच्चों के पिता रामदयाल को उसकी परवरिश की चिंता सताने लगी। बच्चों को माँ का प्यार मिल सके इसलिए दूसरी शादी करना चाहते थे।

सीकर के व्यापारी ने भी थाने में दर्ज करवाया बयान

इसी वजह से घरवालों के समझाने पर उसने रेखा से शादी कर ली। संपर्क में आने पर रेखा ने रामदयाल को बहुत छोटा बताया और शादी के बाद बच्चों के साथ मारपीट की। धमकाया और चला गया। जब यह मामला मीडिया में आया तो सीकर के पीड़ित युवक ने रामदयाल से संपर्क किया और घटना के बारे में बताया। फिर हरमाडा थाने पहुंचे और मामला दर्ज किया। मामले में अनुसंधान अधिकारी हेड कांस्टेबल गणेशलाल ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। फौजी रामदयाल के मामले में सीकर के युवक ने उसके साथ धोखाधड़ी का बयान भी दर्ज कराया है। दलाल श्यामसुंदर और लड़की समेत गिरोह में शामिल अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com