फ्री टिकट के बदले सोने की तस्करी: 15 लाख के गोल्ड के साथ जयपुर एयरपोर्ट पर युवक गिरफ्तार, मिक्सर ग्राइंडर में छिपाकर रखा था सोना

जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यात्री के कब्जे से 289 ग्राम सोना जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इस सोने को खिलौनों और ग्राइंडर में छिपाकर शारजाह से जयपुर लाया गया था।
Image Credit: Dainik Bhaskar
Image Credit: Dainik Bhaskar

डेस्क न्यूज़- जयपुर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर यात्री के कब्जे से 289 ग्राम सोना जब्त किया गया है। इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये बताई जा रही है। इस सोने को खिलौनों और ग्राइंडर में छिपाकर शारजाह से जयपुर लाया गया था। गिरफ्तार किया गया यात्री गुरुवार को दुबई से एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंचा था। कस्टम विभाग ने स्कैनर मशीन से जांच की तो तस्करी का खुलासा हुआ। बैग में रखे खिलौनों और हैंड ग्राइंडर में सोना छिपाकर रखा गया था।

टिकट के बदले सोने की तस्करी

यात्री ने कस्टम अधिकारियों को बताया कि दुबई से जयपुर का टिकट एक व्यक्ति ने बनाया था। उसने यह सोना भारत लाने के लिए दिया था। सोना किसे देना है, इसकी उसे कोई जानकारी नहीं है। टिकट बनवाने वाले ने कहा था कि जयपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही आपसे सोना ले लिया जाएगा। यह कार्रवाई सीमा शुल्क सहायक आयुक्त बीबी अटल की देखरेख में की गई। गिरफ्तार किया गया यात्री गुरुवार को दुबई से एयर अरबिया की फ्लाइट से जयपुर पहुंचा था। कस्टम विभाग ने स्कैनर मशीन से जांच की तो तस्करी का खुलासा हुआ।

Image Credit: Times of India
Image Credit: Times of India

26 अक्टूबर को भी पकड़ा था 56 लाख का सोना

26 अक्टूबर को भी शारजाह के एक यात्री को कस्टम विभाग ने जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ा था। उसके पास से 1130 ग्राम सोना बरामद हुआ है। इसकी कीमत करीब 56 लाख 16 हजार रुपए थी। यात्री ने इस सोने को अंडर गारमेंट्स और जींस में पेस्ट के रूप में छिपाया था।

सीमा शुल्क विभाग के सूत्रों के मुताबिक इस महीने में यह तीसरी बड़ी कार्रवाई है। इससे पहले 14 अक्टूबर को एक तस्कर पकड़ा गया था। उसके पास से 73 लाख रुपये का सोना बरामद किया गया। जयपुर एयरपोर्ट पर पिछले 13 दिनों में 1 करोड़ 29 लाख रुपये का सोना पकड़ा गया है।

Related Stories

No stories found.
logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com