कानोता व बगरू क्षेत्र में दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो युवकों की मौत हो गयी। इस संबंध में धोबियों का मोड़, आदर्श नगर निवासी मोहम्मद इरफान ने कल कानोता थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसका भतीजा मोहम्मद अकरम अपने रिश्तेदारों शफीक और फैम के साथ बाइक से किसी काम से आगरा रोड जा रहा था।
तभी मंगलवार की रात करीब सवा सवा बजे कानोता पुलिया के पास एक ट्राली ने बाइक को टक्कर मार दी। इसमें बाइक सवार मोहम्मद अकरम की मौत हो गई। शफीक के हाथ-पैर टूट गए। जबकि फइम चोटिल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। टक्कर मारने वाला ट्रोला अजमेर नंबर का था। पुलिस ने ट्राली को जब्त कर लिया है। जबकि चालक दुर्घटना के बाद फरार हो गया। मामले की जांच हेड कांस्टेबल शोभाराम को सौंपी गई है।
इसी तरह 26 अक्टूबर को बगरू क्षेत्र में अजमेर रोड स्थित होटल हाईवे किंग के सामने सड़क दुर्घटना में घायल युवक की मौत हो गयी। इस संबंध में मूल रूप से झुंझुनू के उदयपुरवाटी के रहने वाले सीताराम सैनी ने बगरू थाने में मामला दर्ज कराया है। जिसमें बताया गया कि उसका भतीजा अजमेर रोड से अपनी स्कूटी पर पढ़ने के लिए कॉलेज जा रहा था। वह एनएच 8 पर होटल हाईवे किंग के सामने कट पर खड़ा था। तभी अजमेर की ओर से आ रही तेज रफ्तार हरियाणा नंबर की कार ने स्कूटी को टक्कर मार दी। इससे सीताराम सैनी के भतीजे की मौत हो गई। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।