मध्यप्रदेश – कार्यक्रम में सपना चौधरी पर फेंके पत्थर

Sapna Chaudhari : दमोह जिले में पथरिया बुंदेली मेले में सपना चौधरी के डांस कार्यक्रम में हुआ हंगामा।
मध्यप्रदेश – कार्यक्रम में सपना चौधरी पर फेंके पत्थर
Updated on

न्यूज़ – पथरिया में बुंदेली मेला में शुक्रवार को अपनी प्रस्तुति देने पहुंचीं सपना चौधरी को देखने जिलेभर से हजारों की संख्या में लोग पहुंच गए। व्यवस्थाएं बनाने पुलिस बल भी लगाया गया। जैसे ही सपना का डांस शुरू हुआ तो पब्लिक ने हंगामा करना शुरू कर दिया। जैसे ही सपना चौधरी ने दूसरे गानों पर डांस की प्रस्तुति दी तो भीड़ में से किसी ने मंच पर पत्थर फेंकने शुरू कर दिए। पथराव होते देख बाउंसरों ने सपना को घेरे में ले लिया। इसके बाद विधायक रामबाई ने मंच से ही लोगों को चेतावनी दी, तब लोग शांत हुए। सपना चौधरी ने करीब 3 घंटे तक अपनी प्रस्तुति दी। वहीं कार्यक्रम समाप्त होने के बाद घर लौट रहे बाइक सवारों को कार ने टक्कर मार दी जिससे पिता-पुत्र की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल है।

पथरिया कॉलेज में आयोजित बुंदेली मेले में सबसे पहले सिंगर दिलबाग ने अपने गानों की प्रस्तुति दी। रात करीब 9 बजे सपना चौधरी का कार्यक्रम शुरू हुआ। उनके स्टेज पर आते ही भीड़ बेकाबू होने लगी और पुलिस के साथ ही धक्कामुक्की शुरू कर दी। विधायक पति गोविंद सिंह ने चेताया कि कोई धक्का-मुक्की नहीं करे। सभी पर सीसीटीवी से नजर रखी जा रही है। जैसे ही अगले गानों की प्रस्तुति हुई तो वहां मौजूद भीड़ ने मंच की ओर पत्थर फेंक दिए। यह देखते ही विधायक रामबाई ने हंगामा कर रही भीड़ से कहा कि उनकी पहचान सीसीटीवी से की जा रही है इसलिए कोई भी हंगामा नहीं करेगा। सपना चौधरी ने भी मंच से भीड़ को शांत रहने के लिए कहा। देर रात कार्यक्रम समाप्त होने के बाद सपना चौधरी चली गईं।

कार की टक्कर से बाइक सवार 2 की मौत

सपना चौधरी का कार्यक्रम देखकर लौट रहे बाइक सवार और कार की नोरूमारा गांव के पास टक्कर हो गई। बाइक सवार अजय (30) व पिता राघवेंद्र अहिरवार (50) निवासी बिजोरा खमरिया थाना नोहटा की मौत हो गई, जबकि भाई दिनेश अहिरवार (16) का जिला अस्पताल लाया गया।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com