औरेया हादसे पर मायावती और अखिलेश ने UP सरकार पर सादा निशाना

श्रमिकों की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने हादसे पर दुख जताया है।
औरेया हादसे पर मायावती और अखिलेश ने UP सरकार पर सादा निशाना
Updated on

न्यूज़- उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में शनिवार को हुए भीषण सड़क हादसे में 24 प्रवासी श्रमिकों की मौत हो गई। श्रमिकों की मौत पर पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती व समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने हादसे पर दुख जताया है। साथ ही दोनों नेताओं ने योगी सरकार पर तीखा हमला बोला। मायावती ने कहा,'जो लोग इस दुर्घटना में मारे गए या घायल हुए हैं उनकी पूरी आर्थिक मदद करें और मृतकों के शरीर को उनके परिवार के पास भेजें।'

पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा सुप्रीमो मायावती ने इस दौरान यूपी सरकार के अधिकारियों पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि शुक्रवार को ही उत्तर प्रदेश के सीएम ने बयान दिया था कि जो भी मजदूर यहां आएंगे या यहां से गुजरेंगे, अधिकारी उनके ठहरने, खाने, सुरक्षा की पूरी व्यवस्था करेंगे। लेकिन दुख की बात है कि सीएम के दिशानिर्देशों को​ अधिकारी गंभीरता से नहीं ले रहे हैं। जिसकी वजह से आज औरैया में बहुत बड़ा हादसा हुआ है।

मायवाती ने कहा, 'यदि सरकार के अधिकारी उनके खाने पीने की व्यवस्था कर देते तो वह चाय की दुकान पर जाकर चाय क्यों लेते? तो वहां से ट्रक जा रहा था और उसने मजदूरों को रौंद दिया। हादसे में लगभग 24 की मौत हो गई और कई घायल हो गए। बहुत बड़ा हादसा हुआ ये। लगता है कि अधिकारी लोग अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रहे हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से मेरा यही कहना है कि जिन अधिकारियों ने अपनी जिम्मेदारियों को नहीं निभाया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें।'

वहीं, दूसरी तरफ औरैया हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं। अखिलेश ने ट्वीट कर कहा, 'उप्र के औरैया में सड़क हादसे में 24 से भी अधिक गरीब प्रवासी मजदूरों की मौत पर अवर्णनीय दुख, घायलों के लिए दुआए। सब कुछ जानकर…सब कुछ देखकर भी…मौन धारण करने वाले हृदयहीन लोग और उनके समर्थक देखें कब तक इस उपेक्षा को उचित ठहराते हैं। ऐसे हादसे मृत्यु नहीं हत्या हैं।'

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com