मां ने 13 साल के बेटे को ऑनलाइन गेम खेलने से रोका तो फंदे से झूला, सुसाइड नोट में लिखा- ‘आई एम सॉरी मां, रो मत, फ्री फायर गेम में 40 हजार रुपए गंवा चुका हूं’

मां ने इकलौते 13 साल के बेटे को ऑनलाइन गेम्स में पैसे खर्च करने पर डांटा तो उसने फांसी लगा ली। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। किशोर ने फ्री फायर खेलते हुए 40 हजार रुपये गंवाने की बात लिखी है। साथ ही लिखा है- आई एम सॉरी मां, रो मत।
मां ने 13 साल के बेटे को ऑनलाइन गेम खेलने से रोका तो फंदे से झूला, सुसाइड नोट में लिखा- ‘आई एम सॉरी मां, रो मत, फ्री फायर गेम में 40 हजार रुपए गंवा चुका हूं’
Updated on

डेस्क न्यूज़- मां ने इकलौते 13 साल के बेटे को ऑनलाइन गेम्स में पैसे खर्च करने पर डांटा तो उसने फांसी लगा ली। मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। किशोर ने फ्री फायर खेलते हुए 40 हजार रुपये गंवाने की बात लिखी है। साथ ही लिखा है- आई एम सॉरी मां, रो मत। ममाला मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का हैं।

Photo | Dainik Bhaskar
Photo | Dainik Bhaskar

खाते से पैसे कटे तो मां ने ड़ाटा

सागर रोड पर विवेक पांडे अपनी पत्नी प्रीति पांडे, बेटे कृष्णा और बेटी के साथ रहते हैं। विवेक पैथोलॉजी संचालक है, जबकि प्रीति जिला अस्पताल में है। कृष्णा छठी कक्षा का छात्र था। शुक्रवार दोपहर 3 बजे पिता पैथोलॉजी पर थे, जबकि प्रीति अस्पताल में थी। इसी बीच मां के मोबाइल पर मैसेज आया कि खाते से 1500 रुपये काट लिए गए हैं। मां ने बेटे को बुलाया जो घर पर था। पूछा कि यह पैसा क्यों काटा गया। बेटे ने बताया, ऑनलाइन गेम की वजह से कट रहा है। मां ने नाराजगी जताते हुए उसे डांटा।

दरवाजा बंद कर लटका फंदे से

इसके बाद कृष्ण कमरे में चला गया। दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। घर में मौजूद बड़ी बहन ने कुछ देर बाद दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया। इस बारे में बेटी ने पिता को बताया। परिजन तुरंत घर पहुंचे। दरवाजा तोड़कर उसने देखा कि कृष्ण अंदर फंदे पर लटका हुआ था।

सुसाइड नोट में लिखा- मां तुम रो मत

कृष्णा पिछले कुछ दिनों से ऑनलाइन गेम फ्री फायर का शिकार हो गया था। इससे पहले वह कई बार पैसे गंवा चुका था। कृष्णा की मौत के बाद उसके पास से एक सुसाइड नोट मिला था। सुसाइड नोट अंग्रेजी में लिखा हुआ है। इसमें फ्री फायर गेम के चक्कर में करीब 40 हजार रुपये के नुकसान का खुलासा किया गया है। साथ ही बच्चे ने माता-पिता से माफी भी मांगी है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com