श्वेता तिवारी मर्डर केस के बाद जयपुर पुलिस के सामने एक और मर्डर की गुत्थी सामने आयी है। करणी विहार इलाके में रविवार रात काे राॅयल्टी व्यवसायी टीसी नरेश कृष्णिया की मर्सिडीज काे पता पूछने के बहाने राेककर पहले आंखों में मिर्ची फेंकी फिर जबरन सल्फास पिला कर चाकू मारा। इस मर्डर केस में जयपुर की चार थानों की पुलिस लगी हुई है वही आपको इस मर्डर की मिस्ट्री में अपडेट बता दे की,राॅयल्टी व्यवसायी टीसी नरेश कृष्णिया का बॉडी का पोस्मार्टम जयपुरिया हॉस्पिटल में कराया गया है।
वही आपको बता दे की:
गंभीर रूप से घायल राॅयल्टी व्यवसायी 22 घंटे तक एसएमएस अस्पताल में वेंटिलेटर पर रहे। साेमवार शाम काे उनकी माैत हाे गई। 5 जून को दिल्ली गए नरेश ने रविवार काे भाई काे फाेन कर कहा था कि वह दिल्ली से शाम काे जयपुर आ रहे है। जिन लाेगाें काे पैसा देना है, उन्हें दे दूंगा। पुलिस काे नरेश की मर्सिडीज की डिक्की खुली मिली।
बताया जा रहा है कि बदमाश डिक्की से रुपए निकाल ले गए। डिक्की में कितने रुपए इसकी तस्वीर अभी तक साफ़ नहीं हो पायी है। चर्चा है कि 7 करोड़ रुपए की लूट हो सकती है जिसमे अभी औपचारिक रूप से पता नहीं लगा है।
मामले में पुलिस वारदात के आसपास व टाेल नाकाें पर लगे सीसीटीवी कैमराें की जांच कर रही है। संदिग्ध कारो को जिनका रंग ब्लैक है उनको मार्क किया गया है। रिश्तेदार सुरेश व सांवरमल ने बताया कि नरेश रविवार रात को लौटने वाले थे। इसलिए वह और करीब 7-8 पारिवारिक लोग उनके फार्म हाउस पर इंतजार कर रहे थे। घटना से कुछ देर पहले उनके भाई से बात हुई थी कि वह वीकेआई तक आ गए है और कुछ देर में घर पहुंचने वाले है।
हॉस्पिटल जाते समय पीड़ित ने साथियों की बताया कि काले रंग की लग्जरी कार में तीन बदमाश सवार थे. जिन्होंने बराबर में आने के बाद इशारा करके कार रुकवाई और अजमेर जाने का रास्ता पूछा. रास्ता बताने के दौरान एक बदमाश ने उनके ऊपर मिर्च पाउडर फेंक दिया. उसके बाद मारपीट करने लग गए और जबरदस्ती कुछ पिला दिया.
तलाशी के दौरान पुलिस को नरेश की कार में कपड़ों के सूटकेस में रखे करीब दो लाख रुपए मिले है. जो नरेश ट्रेवलिंग के दौरान अपनी कार में पर्सनल खर्चे के लिए रखते है.
नरेश कृष्णिया प्रॉपर्टी व्यवसायी के साथ-साथ बजरी रॉयल्टी, माइन्स, टोल प्लाजा के कॉन्ट्रेक्टर थे. उनका बेटा अभिमन्यु उदयपुर में रहकर माइन्स का कारोबार संभालते है.
पुलिस जांच में सामने आया कि नरेश दिल्ली से करीब 3-4 बजे रवाना हुए थे. पुलिस टीमें रूट के कैमरे खंगाल रही है. इसके अलावा इस रूट पर जगह-जगह से मोबाइल टावर के डाटा खंगाल रही है.