सरहानीय ; जयपुर में आबकारी थाना चौंमू के प्रहराधिकारी व कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार

प्रकरण में कार्रवाई हल्की करने की एवज में प्रहराधिकारी सुमेर सिंह व कांस्टेबल अंगद सिंह की ओर से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।
सरहानीय ; जयपुर में आबकारी थाना चौंमू के प्रहराधिकारी व कांस्टेबल रिश्वत लेते गिरफ्तार
Updated on

राजस्थान मे भ्रष्टाचार की ताबड़ तोड़ कार्रवाही हो रही है और यह काफी सरहानीय भी है रिश्वत खोरो के जहाँ हौसले बुलंद हो रहे थे वही उन्हें मुँह पर तमाचा भी है

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरों (एसीबी) की जयपुर देहात ईकाई ने आबकारी चौमूं के प्रहराधिकारी सुमेर सिंह व कांस्टेबल अंगद सिंह को 3100 रुपए की रिश्वत लेते बुधवार दोपहर रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। फिलहाल आरोपितों से पूछताछ के साथ ही एसीबी टीम उनके आवास पर सर्च कर रही है।

एसीबी महानिदेशक बी.एल.सोनी ने बताया कि एसीबी की जयपुर देहात इकाई को परिवादी ने शिकायत दी कि उसके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत आबकारी थाना चौमूं में प्रकरण दर्ज है। प्रकरण में कार्रवाई हल्की करने की एवज में प्रहराधिकारी सुमेर सिंह व कांस्टेबल अंगद सिंह की ओर से 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी जा रही है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरोत्तम लाल वर्मा के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। जिसके बाद बुधवार दोपहर टेप का आयोजन किया गया। रिश्वत के 3100 रुपए लेते प्रहराधिकारी सुमेर सिंह निवासी माण्डोता सीकर और कांस्टेबल अंगद सिंह निवासी बैनाड करधनी को रंग हाथों एसीबी टीम ने धर-दबोचा।

दोनों आरोपितों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर एसीबी टीमे तलाशी कर रही है।

इससे पहले परिवादी से दोनों आरोपित पुलिसकर्मी रिश्वत के 6 हजार 900 रुपए वसूल कर चुके थे। दोनों आरोपितों के आवास एवं अन्य ठिकानों पर एसीबी टीमे तलाशी कर रही है।

वही जयपुर के ही बजाज नगर थाना पुलिस ने वाहनों के स्पेयर पार्ट्स चुराने की बड़ी नकबजनी का खुलासा मंगलवार देर रात किया है। नकबजनी करने वाले बदमाश को फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया है।

डीसीपी पूर्व प्रहलाद सिंह ने बताया कि नकबजनी के मामले में आरोपित मनोज कुमार गुप्ता निवासी फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। जिसके कब्जे से नकबजनी कर चुराया 5 लाख रुपए कीमत का माल बरामद किया गया है। 8 जून को गोपालपुरा बाईपास पर वाहनों के स्पेयर पार्ट्स की दुकान करने वाले प्रकाश चंद गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

पूछताछ में सामने आया है कि कुछ समय पहले उसकी बहन की शादी हुई, जिसमें काफी कर्जा होने से वह परेशान चल रहा था।

उसकी दुकान के ताले तोड़कर चोर करीब 5 लाख रुपय के स्पेयर पार्ट्स चुरा ले गए। पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के आधार पर बदमाश को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में सामने आया है कि कुछ समय पहले उसकी बहन की शादी हुई, जिसमें काफी कर्जा होने से वह परेशान चल रहा था।

आर्थिक तंगी को दूर करने के लिए उसने दुकान मालिक प्रकाश चंद्र से दोस्ती बढ़ाई और लोक डाउन के दौरान दुकान का ताला तोड़ा और दुकान खाली करने के बहाने ऑटो चालक को बुलाकर माल भरकर फरार हो गया।

Like and Follow us on :

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com