निर्भया केस – 3 मार्च को होने वाली फांसी में फंसा है अभी भी पेच…

जेल प्रशासन से जुड़े सूत्रों की मानें तो इस मामले में चारों दोषी टेलीविजन पर खुद से जुड़ी तमाम खबरों पर नजर बनाए हुए हैं। इसके अलावा रोजाना ये अखबारों में खुद से जुड़ी खबरें पढ़ते रहते हैं।
निर्भया केस – 3 मार्च को होने वाली फांसी में फंसा है अभी भी पेच…
Updated on

न्यूज – आगामी 3 मार्च को होने वाली फांसी के चलते अभी से चारों दोषियों की हालत खराब है। सभी दोषियों का व्यवहार असामान्य हो गया है। खासकर विनय पिछले कई दिनों से जानबूझकर अजीबोगरीब हरकत कर रहा है। बताया जा रहा है कि पिछले दिनों जानबूझकर दीवार पर सिर मारने वाले विनय कुमार शर्मा अब भी जेल में कुछ न कुछ ऐसी हरकत कर रहा है, जिससे वह फांसी से बचने का कोई नया रास्ता निकाल सके। जानकारों की मानें तो दोषी इस बात से अनजान नहीं हैं कि चारों को फांसी तभी दी जा सकती है, जब सभी शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह स्वस्थ हों। अगर मेडिकल रिपोर्ट में कुछ भी गड़बड़ आया तो फांसी को टाला जा सकता है।

जेल प्रशासन के अनुसार, दोषी अंतिम मुलाकात के बाद भी सामान्य मुलाकात कर सकते हैं। अंतिम मुलाकात और सामान्य मुलाकात में फर्क यह है कि अंतिम मुलाकात में जहां दोषी अपने कई स्वजनों से एकसाथ मिल सकते हैं, वहीं सामान्य मुलाकात में यह संख्या अधिकतम तीन हो सकती है।

सामान्य मुलाकात जहां जेल के मुलाकात कक्ष में होती है वहीं अंतिम मुलाकात अधीक्षक कार्यालय परिसर में कराई जा सकती है। सामान्य मुलाकात में जहां आधे घंटे का समय तय रहता है वहीं अंतिम मुलाकात में समय सीमा को लेकर छूट मिलती है।

डेथ वारंट जारी होने के बाद निर्भया के चार दोषियों में से दो की स्वजनों से अंतिम मुलाकात हो चुकी है। अब केवल दो दोषियों अक्षय व विनय की अंतिम मुलाकात स्वजनों से होनी है। जेल प्रशासन का कहना है कि दोनों को अंतिम मुलाकात के लिए कहा जा चुका है। अभी उनकी ओर से मुलाकात की तिथि के लिए कुछ नहीं कहा गया है। जैसे ही तिथि निश्चित होगी, वैसे ही इनकी भी स्वजनों से अंतिम मुलाकात करा दी जाएगी। नियमानुसार, डेथ वारंट के बाद किसी भी दोषी को स्वजनों से अंतिम मुलाकात का मौका दिया जाता है।

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com