पुलिस का डर अब नहीं : राजस्थान में वकील का दिनदहाड़े अपहरण

प्रताड़ना के एक मामले की पैरवी कर रहे एडवोकेट का गुरुवार को सुमेरपुर बस स्टैंड से दिनदहाड़े तीन युवकों ने अपहरण कर लिया।
दहेज के मामले को रफा-दफा करवाने के लिए अपहरण किया गया।

दहेज के मामले को रफा-दफा करवाने के लिए अपहरण किया गया।

Updated on

राजस्थान में बीते दिनों एक के बाद एक वकीलों पर हमले हो रहे है। गौरतलब है की जयपुर में भी वकीलों के साथ मारपीट के मामले सामने आये है। जिसे लेकर सेशन कोर्ट के बाहर कल रोड जाम करके पुलिस और अपराधियों के खिलाफ प्रदर्शन किया गया साथ ही 2 दिन में यदि पुलिस अपराधियों को नहीं पकड़ती है तो उग्र प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है। वही दहेज प्रताड़ना के एक मामले की पैरवी कर रहे एडवोकेट का गुरुवार को सुमेरपुर बस स्टैंड से दिनदहाड़े तीन युवकों ने अपहरण कर लिया।

मामला सामने आते ही सुमेरपुर पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी करवाई तथा आधा घंटे में एडवोकेट को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया। मामले में पुलिस ने अनिल पुत्र मांगीलाल भाट व विक्रम सिंह को दस्तयाब किया। वकील सिरोही के कुम्हारवाडा निवासी विक्रम परिहार (38) पुत्र भीमाराम राव ने बताया कि अपहरणकर्ता के भाई दिनेश के खिलाफ उसकी पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया था जिसकी वे पैरवी कर रहे थे। दहेज के मामले को रफा-दफा करवाने के लिए अपहरण किया गया।

<div class="paragraphs"><p>उन्होंने गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदेशभर में आंदोलन की चेतावनी दी।</p></div>

उन्होंने गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदेशभर में आंदोलन की चेतावनी दी।

एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग

डॉ सुनील शर्मा ने कहा एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल का कानून बनाने के लिए सरकार का पास ड्राफ्ट भेजा हुआ है। लेकिन सरकार ने अभी तक बिल को विधानसभा में पास नहीं किया है। पिछले दिनों इसी विधानसभा सत्र में एडवोकेट एसोसिएशन्स ने विधानसभा तक पैदल मार्च कर मंत्री डॉ बीडी कल्ला को ज्ञापन सौंपा था, जिस पर सरकार ने अभी तक कार्यवाही नहीं की है। डॉ सुनील शर्मा ने बताया कि मौके पर पहुंचे एडिशनल एसपी राम सिंह ने बार एसोसिएशन और वकीलों को आश्वस्त किया है कि दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी। उन्होंने गिरफ्तारी नहीं होने पर प्रदेशभर में आंदोलन की चेतावनी दी।

Like Follow us on :- Twitter | Facebook | Instagram | YouTube

logo
Since independence
hindi.sinceindependence.com