कई सालों तक पुलिस के साथ आँख मिचौली खेलने वाले 50 हजार के इनामी बलात्कारी बाबा सच्चिदानंद को लखनऊ की एसटीएफ टीम ने अमरोहा से गिरफ्तार कर बस्ती पुलिस के हवाले कर दिया. उसके खिलाफ जिले के कोतवाली थाने में दुष्कर्म समेत 6 अन्य धाराओं में तथा लालगंज थाने में एक मामला दर्ज है. बस्ती पुलिस 2017 से बाबा सच्चिदानंद उर्फ दयानंद की तलाश कर रही थी। पुलिस ने बस्ती में अमहत पुल के पास संत कुटीर आश्रम के बाबा सच्चिदानंद पर 50 हजार का इनाम घोषित किया था, पुलिस की आंखों में धूल झोंककर फरार आरोपी बाबा की तलाश तब से आज तक पुलिस कर रही थी.
बलात्कारी बाबा के नाम भी कई हैं, उसके नाम सच्चिदानंद उर्फ
दयानंद उर्फ भक्तानंद उर्फ प्रशांत कुमार उर्फ संत कुमार हैं।
मीठापुर गुमटी गया परमा बिहार के रहने वाले इस बलात्कारी बाबा
के बस्ती में कई आश्रम थे. बाबा पर अपने ही शिष्याओं साध्वी के
साथ बलात्कार और यौन उत्पीड़न का आरोप है।
कई सालों से फरार चल रहे बाबा के आश्रम की तत्कालीन सीओ सिटी आलोक सिंह ने कुर्की तक कार्रवाई की थी, लेकिन बाबा पुलिस के हाथ नहीं लगा. बाबा सच्चिदानंद का जाल देश के कई राज्यों में फैला बताया जाता है।
बिहार के रहने वाले बाबा सच्चिदानंद मासूम जनता के साथ पहले पूजा पाठ का नाटक करते था, नाबालिग लड़कियों को अपने यहां दासी बनवाता था, फिर लड़कियों के यौन शोषण का सिलसिला शुरू हो गया. इस घिनौने कृत्य में बाबा के साथ कुछ साध्वी भी शामिल थीं।
बाबा कहते थे कि बाबा के पास रहने से मोक्ष की प्राप्ति होगी। झारखंड, उत्तर प्रदेश और बिहार की कुछ लड़कियों ने विरोध किया और आश्रम से निकलकर थाना कोतवाली में मामला दर्ज कराया, लगातार हो रहे मुकदमों से आहत होकर बाबा ने लड़कियों के परिजनों के खिलाफ उल्टा मामला दर्ज करा दिया. कुछ युवतियां ऐसी भी हैं जिनके पिता भाई फर्जी मामलों में जेल की सजा काट रहे हैं।